ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसड़क निर्माण के लिए आंदोलन की चेतावनी

सड़क निर्माण के लिए आंदोलन की चेतावनी

चक्रधरपुर प्रखंड के दुड़ियाम गांव स्थित दुड़ियाम चौक से केचोडीह तक सड़क नहीं रहने के कारण होने वाली परेशानियों को लेकर गांव में ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से पंचायत की मुखिया सुशीला...

सड़क निर्माण के लिए आंदोलन की चेतावनी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 01 Nov 2020 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर प्रखंड के दुड़ियाम गांव स्थित दुड़ियाम चौक से केचोडीह तक सड़क नहीं रहने के कारण होने वाली परेशानियों को लेकर गांव में ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से पंचायत की मुखिया सुशीला सामड शामिल थीं। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि लगभग दो किलोमीटर सड़क नहीं रहने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण की मांग कई बार उठी है। इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के वक्त राजनीतिक दलों के नेता सड़क निर्माण कराने का आश्वासन देते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद ही इसे भुला दिया जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नहीं होने की वजह से बरसात में सबसे अधिक दिक्कतें होती हैं। बरसात में कई गांवों का संपर्क कट जाता है। यही नहीं, शहर आने-जाने में भी परेशानी होती है। इसे ध्यान में रखकर समस्या का जल्द समाधान कराया जाए। मुखिया सुशीला सामड ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सड़क निर्माण के लिए जल्द ही अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि अगर दो-तीन महीने के भीतर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा और इसकी जवाबदेही अधिकारियों की होगी। इस दौरान गांव में पानी की समस्या दूर करने, शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा ग्रामीण मौजूद थे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े