ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरआरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज व टाटा स्टील के बीच हुआ एमओयू

आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज व टाटा स्टील के बीच हुआ एमओयू

आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आरवीएससीईटी) और टाटा स्टील लिमिटेड के बीच एक एमओयू हुआ है। मंगलवार को आरवीएससीईटी और टाटा स्टील दोनों ओर के पदाधिकारियों की ओर से इस एमओयू पर हस्ताक्षर...

आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज व टाटा स्टील के बीच हुआ एमओयू
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 03 Apr 2019 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आरवीएससीईटी) और टाटा स्टील लिमिटेड के बीच एक एमओयू हुआ है। मंगलवार को आरवीएससीईटी और टाटा स्टील दोनों ओर के पदाधिकारियों की ओर से इस एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। मौके पर प्रेसवार्ता में आरवीएस ट्रस्ट के सचिव भरत सिंह ने बताया कि इस एमओयू के तहत कुल सात बिंदुओं पर टाटा स्टील के साथ करार किया जा रहा है। इसके तहत आरवीएससीईटी व टाटा स्टील हितकारी क्षेत्रों में समान रूप से एक-दूसरे को प्रमोट करेगा। प्रेसवार्ता में आरवीएससीईटी के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

एसोचैम ने बताया बिहार-झारखंड का सबसे बेहतर प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज

प्रेसवार्ता के दौरान बताया गया कि बेहतरीन प्लेसमेंट रिकॉर्ड के कारण हाल ही में एसोचैम संस्था की ओर से आरवीएससीईटी को बिहार-झारखंड का सबसे बेहतर प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज बताया गया है। अबतक अंतिम वर्ष के 171 विद्यार्थियों का विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट हो चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें