ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरएमएनपीएस में माताओं ने बनाया हेल्दी टिफिन, बबिता प्रथम

एमएनपीएस में माताओं ने बनाया हेल्दी टिफिन, बबिता प्रथम

मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) में शनिवार को विद्यार्थियों की माताओं के लिए कुकरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बिना आग का इस्तेमाल किये कैसे तैयार करें हेल्दी टिफिन विषय...

एमएनपीएस में माताओं ने बनाया हेल्दी टिफिन, बबिता प्रथम
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 01 Sep 2019 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) में शनिवार को विद्यार्थियों की माताओं के लिए कुकरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बिना आग का इस्तेमाल किये कैसे तैयार करें हेल्दी टिफिन विषय पर प्रतिभागी माताओं ने डिसेज बनाईं। प्रतियोगिता में कुल 20 माताओं ने हिस्सा लिया। मौके पर निर्णायक की भूमिका बिन्दू आहूजा और मौसमी गिरी ने निभाई। सभी प्रतिभागियों द्वारा तैयार की गई डिश का न्यूट्रिएंट वैल्यू, स्वाद और ओवरऑल लुक के आधार पर मूल्यांकन किया गया। अंत में यूकेजी-ए के छात्र अभिनव की मां बबिता का विजेता और नर्सरी-सी के छात्र अभराज जायसवाल की मां दीपा को प्रथम रनरअप चुना गया। दोनों विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर विद्यालय की प्राचार्या आशु तिवारी, उप प्राचार्या डॉ. रितु चौधरी, प्राइमरी संकाय की को-ऑर्डिनेटर पूर्णिमा त्रिपाठी, मदर्स क्लब की मोडरेटर अर्चना सिंह, इवेंट को-ऑर्डिनेटर अलका बागची व अन्य शिक्षिकाएं मौजूद थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें