ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसौ से ज्यादा दिव्यांगों को मिले कृत्रिम अंग

सौ से ज्यादा दिव्यांगों को मिले कृत्रिम अंग

सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित 10 दिवसीय दिव्यांग कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में 103 को कृत्रिम अंग दिए गए। सोमवार को 118 ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिन्हें अंग दिए गए, उनमें 16 को कृत्रिम पैर, 35...

सौ से ज्यादा दिव्यांगों को मिले कृत्रिम अंग
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 12 Feb 2019 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित 10 दिवसीय दिव्यांग कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में 103 को कृत्रिम अंग दिए गए। सोमवार को 118 ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिन्हें अंग दिए गए, उनमें 16 को कृत्रिम पैर, 35 कैलिपर्स, 5 कृत्रिम हाथ, 37 सुनने वाला यंत्र और 10 को वैसाखी दी गई। अब तक कुल 673 निबंधन यहां हो चुके हैं, जिसमें 605 को कृत्रिम अंग प्रदान किया जा चुका है।

यह शिविर स्वास्थ्य,चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखण्ड सरकार के निर्देश पर में पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया है।

यह शिविर चार फरवरी से शुरू हुआ है, जो 14 फरवरी तक सिदगोड़ा टाउन हॉल में चलेगा। जरूरतमंद दिव्यांग सुबह 8 से दोपहर 1 बजे के बीच अपनी आवश्यकता के अनुसार नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्राप्त कर सकते हैं।

उपायुक्त का जताया आभार

सड़क दुर्घटना में अपना पैर गंवा चुके सिदगोड़ा निवासी अनूप कुमार मांझी अब अपने पैरों पर चल कर उपायुक्त से मुलाकात कर उनका आभार प्रकट करने पहुंचे। उपायुक्त ने अनूप कुमार मांझी को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। अनूप कुमार ने उपायुक्त से मिल कर सहयोग करने का निवेदन दिया था। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अनूप कुमार मांझी को दिव्यांग कल्याण शिविर में कृत्रिम पैर उपलब्ध कराया जाए। उसके बाद जब अनूप को कृत्रिम अंग मिला तो वे खुद चलकर उनके कार्यालय में पहुंचे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें