ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरमॉडल स्कूलों का भवन बना नहीं, आवासीय बनाने की तैयारी

मॉडल स्कूलों का भवन बना नहीं, आवासीय बनाने की तैयारी

राज्य सरकार एक ओर जहां मॉडल स्कूलों को आवासीय स्कूल में विकसित करने की योजना तैयार कर रही है, वहीं, जिले के 6 मॉडल स्कूलों का भवन तैयार नहीं है। 80 फीसदी काम हो चुके हैं, पर 20 फीसदी होना बाकी...

मॉडल स्कूलों का भवन बना नहीं, आवासीय बनाने की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 19 May 2018 04:56 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार एक ओर जहां मॉडल स्कूलों को आवासीय स्कूल में विकसित करने की योजना तैयार कर रही है, वहीं, जिले के 6 मॉडल स्कूलों का भवन तैयार नहीं है। 80 फीसदी काम हो चुके हैं, पर 20 फीसदी होना बाकी है।

लागत की निर्धारित राशि के अंतिम किस्त का भुगतान माध्यमिक शिक्षा निदेशालाय के स्तर से नहीं हुआ है। भुगतान की आस में ठेकेदार आगे काम नहीं बढ़ा पा रहे हैं। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग ने कई बार पत्राचार भी किया, पर अबतक कुछ नहीं हुआ। ऐसे में मॉडल स्कूलों को आवासीय तौर पर विकसित करने की योजना इस वर्ष से शुरू करने में परेशानी होगी।

जिले में कुल छह मॉडल स्कूल हैं। इनमें पटमदा, चाकुलिया और बहरागोड़ा में मॉडल स्कूल का भवन लगभग तैयार है, पर पिछले एक वर्ष से राशि नहीं मिलने के कारण काम बंद है। दूसरी तरफ घाटशिला, डुमरिया और धालभूमगढ़ मॉडल स्कूल के भवन में 15 से 20 प्रतिशत काम होना बाकी है, यहां भी काम ठप है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें