ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरदुघर्टनाग्रस्त ट्रेनों के लोको पायलट व गार्ड की मोबाइल स्वीच ऑफ

दुघर्टनाग्रस्त ट्रेनों के लोको पायलट व गार्ड की मोबाइल स्वीच ऑफ

शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के लोको पायलट व मालगाड़ी का गार्ड बालासोर ट्रेन हादसे से सदमे में है। चारों ने मोबाइल...

दुघर्टनाग्रस्त ट्रेनों के लोको पायलट व गार्ड की मोबाइल स्वीच ऑफ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 05 Jun 2023 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के लोको पायलट व मालगाड़ी का गार्ड बालासोर ट्रेन हादसे से सदमे में है। चारों ने मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया है ताकि किसी के सवालों का सामना न करना पड़े।

इधर, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के दोनों जख्मी लोको पायलट बीएन महंती व एच बेहरा (खुर्दा मंडल का) को दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने इलाज के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित अमरी अस्पताल में भर्ती कराया है। यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के लोको पायलट एस मंडल भी जख्मी हुए है। कोरोमंडल एक्सप्रेस के धक्के से क्षतिग्रस्त मालगाड़ी का गार्ड बी जानकी राम (खड़गपुर नीमपुरा) का भी मोबाइल स्वीच ऑफ है। जानकारी के अनुसार, गार्ड को रेल प्रशासन ने ही मोबाइल स्वीच ऑफ करने का सुझाव दिया है, ताकि घटना को लेकर बेवजह सवालों से बचा जा सके।

रेलवे ने शुरू की जांच

हादसे के कारणों पर दो विभागों के सीनियर सेक्शन इंजीनियर, मुख्य लोको इंस्पेक्टर, डिविजनल व ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने संयुक्त जांच रिपोर्ट जोनल रेलवे को सौंप दिया है। दूसरी ओर, दक्षिण पूर्व जोन के सेफ्टी अधिकारियों की टीम ने रविवार को घटना के दौरान ड्यूटी पर मौजूद रेलकर्मियों से पूछताछ की। रेलवे बोर्ड की उच्च स्तरीय टीम भी मामले की जांच करेगी। मालूम हो कि शुक्रवार शाम शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस की बेपटरी बोगियों से यशवंतपुर हावड़ा ट्रेन टकराई थी। इससे दोनों ट्रेनों की 17 बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

टाटा के रेलकर्मी चला रहा राहत कार्य

बालासोर हादसे में पीड़ित और परिचालन सिस्टम दुरुस्त करने में जुटे लोगों के बीच टाटानगर व चक्रधरपुर मंडल स्काउट एंड गाइड के सदस्य राहत कार्य में जुटे हैं। रेलकर्मियों के साथ आरपीएफ के जवान भी मौके पर है। इसके साथ ही 12 सौ बोतल पानी और छह सौ पैकेट खाना टाटानगर से बालासोर भेजा गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े