ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसातवें वेतनमान के लिए 19 को विधानसभा का घेराव करें अल्पसंख्यक शिक्षक

सातवें वेतनमान के लिए 19 को विधानसभा का घेराव करें अल्पसंख्यक शिक्षक

सातवें वेतनमान लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने साकची हाई स्कूल में आमसभा बुलाई। अध्यक्षता डॉ. स्वदेश कुमार दत्ता व संचालन संघ के...

सातवें वेतनमान के लिए 19 को विधानसभा का घेराव करें अल्पसंख्यक शिक्षक
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 14 Jul 2018 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

सातवें वेतनमान लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने साकची हाई स्कूल में आमसभा बुलाई। अध्यक्षता डॉ. स्वदेश कुमार दत्ता व संचालन संघ के संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार घोष ने किया। आमसभा में कहा गया कि अल्पसंख्यक स्कूलों के शिक्षक 19 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेंगे। इस दौरान जिला सचिव प्रभात कुमार सिंह ने आंदोलन की रूपरेखा व कार्यक्रम की जानकारी दी। बैठक में तय हुआ कि सोमवार को सभी विद्यालय स्तर पर बैठक करेंगे और रांची जाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं व शिक्षकेतर कर्मी के नाम जिला सचिव उपलब्ध करवा देंगे।

सातवें वेतनमान में देरी गलत : सभा में कहा गया कि अल्पसंख्यक विद्यालय के शिक्षक सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को पांचवा व छठा वेतनमान समय से मिला। इस बार सातवां वेतनमान देने में देरी समझ से परे है। सरकार राज्य सरकार एवं विभाग अनुच्छेद 29 एवं 30 की अनदेखी कर रहे हैं। इस सभा में प्रणय कुमार घोष, उपाध्यक्ष रिजवान अहमद, सुरिंदर कौर आदि शिक्षक मौजूद थे। 19 जुलाई को खुले रहेंगे विद्यालय : बैठक में तय हुआ कि 19 जुलाई को रांची विधानसभा का घेराव किया जाएगा। शिक्षक सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर नहीं रहेंगे। प्रधानाध्यापक विद्यालय का संचालन करेंगे और कार्य बल के अनुपात में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत कर उन्हें रांची भेजेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें