Minister Ramdas Soren Accuses BJP of Conspiracy at Hool Festival Amidst Tensions भोगनाडीह में आदिवासियों को आपस में लड़ाने की भाजपा की साजिश विफल : शिक्षा मंत्री, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMinister Ramdas Soren Accuses BJP of Conspiracy at Hool Festival Amidst Tensions

भोगनाडीह में आदिवासियों को आपस में लड़ाने की भाजपा की साजिश विफल : शिक्षा मंत्री

स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने हूल महोत्सव के दौरान भोगनाडीह में हंगामे के पीछे भाजपा की साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को आपस में लड़ाने का प्रयास विफल रहा। मंत्री ने कहा कि इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 2 July 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
भोगनाडीह में आदिवासियों को आपस में लड़ाने की भाजपा की साजिश विफल : शिक्षा मंत्री

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि हूल महोत्सव के मौके पर भोगनाडीह में आयोजित कार्यक्रम में हंगामा के पीछे भाजपा की साजिश थी। आदिवासियों को आपस में लड़ाने का इस पार्टी का षड्यंत्र सफल नहीं हो सका। इस पूरे प्रकरण में कई लोगों के नाम जांच के बाद सामने आयेंगे। मंत्री मंगलवार को पटमदा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हूल दिवस पर हर वर्ष सिदो कान्हू, फूलो झानो चांद भैरव के नाम पर बनी पार्क पर सरकारी कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किए जाते हैं। गुरुजी शिबू सोरेन इसमें शामिल होते है और बाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस कार्यक्रम में शामिल होने लगे।

इस वर्ष गुरुजी के बीमार होने की वजह से मुख्यमंत्री के निर्देश पर वे इसमें शामिल हुए थे। मंत्री ने कहा कि हूल दिवस पर वहां के आदिवासी मूलवासियों को आपस में लड़ाने की साजिश काफी पहले से विपक्षियों ने रची थी। पूर्व निर्धारित योजना के तहत केंद्र की सत्तारूढ़ दल भाजपा ने एक प्रमुख नेताओं को टेंडर दिया गया था कि वहां के कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार को बदनाम करो। इस योजना में भाजपा के लोग सफल नहीं हो पाए। सोरेन ने कहा कि साहेबगंज के एसपी ने जांच के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में किनके करीब पकड़े गये हैं। कई और भी इसमें शामिल हैं जिनका खुलासा जल्द होगा। कई दिनों से उस इलाके में घूम-घूम कर लोगों के बीच कपड़े और रुपये बांटे जा रहे थे। पुलिस प्रशासन ने धैर्य का परिचय देते हुए मामले को संभाल लिया। मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार शहीद पार्क में ताला लगा दिया गया था ताकि कार्यक्रम न हो सके, लेकिन पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद पार्क खोला गया। मंत्री के पहुंचने के पूर्व ही वहां माहौल शांत हो चुका था। उनहोंने स्थानीय सांसद विजय हांसदा एवं विधायकों समेत हजारों की भीड़ के समक्ष पूजा-अर्चना कर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिवारों को सम्मानित किया गया। पत्रकार वार्ता में विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, कालीपद गोराई, वीर सिंह सुरीन, पूर्व पार्षद पिंटू दत्ता समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे। इससे पूर्व मंत्री का बेलटांड़ चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मंत्री रामदास सोरेन से कई लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। मंत्री ने कुछ लोगों को आर्थिक सहयोग भी किया। वहीं दूसरी ओर कमलपुर थाना क्षेत्र के काटिन चौक पर शंभू दास एवं मृत्युंजय महतो के नेतृत्व में जगन्नाथ मंदिर कमेटी की ओर से मंत्री का स्वागत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।