ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजमशेदपुर में किराया नहीं बढ़ाएगा मिनी बस एसोसिएशन

जमशेदपुर में किराया नहीं बढ़ाएगा मिनी बस एसोसिएशन

शहर के मिनी बस मालिकों की संस्था शिक्षित बेरोजगार मिनी बस एसोसिएशन ने डीजल महंगा होने के बावजूद जनहित में अभी किराया नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है। एसासिएशन की सोमवार को साकची स्थित कार्यालय में...

जमशेदपुर में किराया नहीं बढ़ाएगा मिनी बस एसोसिएशन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 04 Jun 2018 08:46 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के मिनी बस मालिकों की संस्था शिक्षित बेरोजगार मिनी बस एसोसिएशन ने डीजल महंगा होने के बावजूद जनहित में अभी किराया नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है। एसासिएशन की सोमवार को साकची स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। एसोएिसशन का मानना है कि चूंकि उनकी बसों के अधिकतर पैसेंजर ठेका श्रमिक, विद्यार्थी और गरीब वर्ग के लोग हैं, इसलिए उन पर बोझ डालना उचित नहीं होगा। हालांकि यह कहा है कि डीजल और महंगा हुआ तो उन्हें बाध्य होकर किराया बढ़ाना पड़ेगा। बैठक में अध्यक्ष संजय पांडेय, महामंत्री दिलीप झा, राजेश प्रसाद, विवेक सिंह, अरुण समदर्शी, मनोज शर्मा, संदीप सिंह, जर्नादन प्रसाद, विनोद सिंह, सौरव गुहा, सरफराज, अमित झा, राजेश दुबे आदि शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें