ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरएमजीएम में एक-दो सप्ताह में दिखने लगेगा सुधार : सरयू

एमजीएम में एक-दो सप्ताह में दिखने लगेगा सुधार : सरयू

एमजीएम अस्पताल की दशा को सुधारने के लिए अब सरकार में रुचि दिखने लगी है। कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने संबंधी फाइल आगे बढ़ाई गई है। उम्मीद है कि आगामी एक से दो सप्ताह में एमजीएम की व्यवस्था में...

एमजीएम में एक-दो सप्ताह में दिखने लगेगा सुधार : सरयू
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 20 Apr 2019 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

एमजीएम अस्पताल की दशा को सुधारने के लिए अब सरकार में रुचि दिखने लगी है। कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने संबंधी फाइल आगे बढ़ाई गई है। उम्मीद है कि आगामी एक से दो सप्ताह में एमजीएम की व्यवस्था में सुधार दिखेगा। यह बातें मंत्री सरयू राय ने एमजीएम अस्पताल में पदाधिकारियों व डॉक्टरों के साथ बैठक में कहीं। बैठक में अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार, पूर्व अधीक्षक डॉ. आरवाई चौधरी, उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. मृत्युंजय सिंह, डॉ. अजय राज, डॉ. आलोक कुमार, झारखंड राज्य चिकित्सा संघ के प्रदेश महामंत्री अमरनाथ सिंह आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व मंत्री सरयू राय ने लगातार अपने वादे के अनुसार तीसरे सप्ताह एमजीएम अस्पताल का दौरा किया। अस्पताल के विभिन्न वार्डों में घूमने के बाद व्याप्त गंदगी को देखते हुए मंत्री सरयू राय ने कहा कि एमजीएम की हालत में सुधार बेहद जरूरी है, वरना जल्द ही इसका अस्तित्व ही मिट जायेगा। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार एमजीएम के सुधार में ठोस कदम नहीं उठाती, वे हर सप्ताह एमजीएम का दौरा करते रहेंगे। अस्पताल का भ्रमण करने के बाद मंत्री ने अस्पताल अधीक्षक, उपाधीक्षक, विभागाध्यक्षों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान चिकित्सकों व कर्मचारियों ने अपील की कि सर, अस्पताल को जल्द सुधार दीजिए, तभी मरीजों का कल्याण होगा। इस पर मंत्री ने कहा कि वे लगातार स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और सचिव के संपर्क में बने हुए हैं। उनकी ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिल रही है। वे अगले सोमवार को रांची जाकर स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय में बैठक करेंगे। इस दौरान वे जानकारी लेंगे कि कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने संबंधी फाइल कहां तक बढ़ी है। उन्होंने बताया कि गत दौरों के आधार उनके स्तर से भी अस्पताल की कमियों की एक फाइल बनाकर स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई है। वे इस फाइल की भी जानकारी लेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें