ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरएमजीएम : 51 का विज्ञापन, 26 की भर्ती सुन भड़के जूनियर डॉक्टर, अधीक्षक को बनाया बंधक

एमजीएम : 51 का विज्ञापन, 26 की भर्ती सुन भड़के जूनियर डॉक्टर, अधीक्षक को बनाया बंधक

एमजीएम अस्पताल के मनपसंद वार्ड की मांग पर शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने अधीक्षक डॉ. बी भूषण को करीब एक घंटे तक उनके कक्ष में बंधक बनाए रखा। दरअसल पिछले दिनों एमजीएम में जेआर शिप...

एमजीएम : 51 का विज्ञापन, 26 की भर्ती सुन भड़के जूनियर डॉक्टर, अधीक्षक को बनायां बंधक
1/ 3एमजीएम : 51 का विज्ञापन, 26 की भर्ती सुन भड़के जूनियर डॉक्टर, अधीक्षक को बनायां बंधक
2/ 3
3/ 3
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 01 Sep 2017 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

एमजीएम अस्पताल के मनपसंद वार्ड की मांग पर शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने अधीक्षक डॉ. बी भूषण को करीब एक घंटे तक उनके कक्ष में बंधक बनाए रखा। दरअसल पिछले दिनों एमजीएम में जेआर शिप (जूनियर डॉक्टरों का एक वर्षीय ट्रेनिंग प्रोग्राम) के लिए 51 सीट के लिए विज्ञापन निकाला गया था। इसी के तहत शुक्रवार को एमजीएम में जूनियर डॉक्टरों का साक्षात्कार लिया जा रहा था। जिसमें बताया गया कि पहले सिर्फ 26 सीटों पर नियुक्ति होगी। जरूरत के हिसाब से जूनियर डॉक्टरों को अलग-अलग वार्ड में ड्यूटी पर लगाया जाएगा। इसपर सभी जूनियर डॉक्टर भड़क गए और अधीक्षक को उनके ही कक्ष में बंधक बनाकर हंगामा किया। जूनियर डॉक्टरों ने मांग की कि सभी 51 पदों पर एक साथ नियुक्ति ली जाए और जूनियर डॉक्टरों को उनकी पसंद अनुसार वार्ड का चुनाव करने दिया जाए। छात्रों का उग्र रूप देखकर अस्पताल में साकची थाने से पुलिस तक को बुलाना पड़ा। अंतत: अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि इस संदर्भ में आगामी सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर इस संदर्भ में निर्णय लिया जाएगा। एमजीएम प्राचार्य को भनक तक नहीं : घटना के करीब डेढ़ घंटे के बाद एमजीएम अस्पताल पहुंचे एमजीएम कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसी अखौरी ने बताया कि इस संदर्भ में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि एमसीआई का डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन होने के नाते विज्ञापन निकालने से पूर्व उन्हें सूचना देनी चाहिए थी। पर ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अगर 51 सीटों के लिए विज्ञापन निकालने के बाद 26 सीटों पर ही नियुक्ति ली जाएगी तो विद्यार्थियों का नाराज होना जायज है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें