Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरMGM hostel 39 s plan to vacate stuck due to retirement of principal

प्राचार्य के रिटायर होने की वजह से अटकी एमजीएम का हॉस्टल खाली कराने की योजना

जमशेदपुर। एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हॉस्टल को खाली कराने का मामला गत 31 जुलाई को प्राचार्य डॉ. केएन सिंह के रिटायर हो जाने की वजह से अटक गई...

प्राचार्य के रिटायर होने की वजह से अटकी एमजीएम का हॉस्टल खाली कराने की योजना
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 5 Aug 2024 06:30 AM
हमें फॉलो करें

जमशेदपुर। एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हॉस्टल को खाली कराने का मामला गत 31 जुलाई को प्राचार्य डॉ. केएन सिंह के रिटायर हो जाने की वजह से अटक गई है। धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह का कहना है कि अब नये प्राचार्य की की नियुक्ति के बाद ही इस मामले में कोई ठोस कदम उठाया जा सकेगा। फिलहाल एमजीएम के अधीक्षक रवीन्द्र कुमार ही कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य हैं। उल्लेखनीय है कि इस साल कॉलेज के हॉस्टल में दो बार रैगिंग की घटना हो चुकी है। इसकी वजह से एंटी रैगिंग कमेटी ने कॉलेज के दो हॉस्टलों में रहने वाले पुराने अपात्र छात्रों को बाहर करने का निर्णय लिया था। दरअसल कुछ इंटर्न अभी भी छात्रों के हॉस्टल में कब्जा जमाये हैं। दूसरी ओर, इंटर्न के लिए साकची में जेल रोड में जो हॉस्टल है उसमें जूनियर डॉक्टर कब्जा जमाये हुए हैं। इसलिए तय हुआ था कि एक सप्ताह में पुराने छात्र अपने रहने की व्यवस्था कर लें, अन्यथा जबरन हॉस्टल खाली कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें