ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुर65 कैमरों की निगरानी में रहेगा एमजीएम अस्पताल

65 कैमरों की निगरानी में रहेगा एमजीएम अस्पताल

एमजीएम अस्पताल में आये दिन उत्पात मचाने वाले मरीजों, तीमारदारों और आपराधिक तत्वों पर अब नकेल कसेगी। साथ ही कर्मचारियों पर भी निगरानी रखी जा सकेगी। अब एमजीएम अस्पताल को एक नहीं 65 सीसीटीवी कैमरों से...

65 कैमरों की निगरानी में रहेगा एमजीएम अस्पताल
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 22 Dec 2018 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

एमजीएम अस्पताल में आये दिन उत्पात मचाने वाले मरीजों, तीमारदारों और आपराधिक तत्वों पर अब नकेल कसेगी। साथ ही कर्मचारियों पर भी निगरानी रखी जा सकेगी। अब एमजीएम अस्पताल को एक नहीं 65 सीसीटीवी कैमरों से लैश किया जायेगा। बैठक में वर्कऑर्डर हुआ पास: एमजीएम अस्पताल प्रबंधन की ओर से पूर्व में ही सीसीटीवी कैमरों के लिए टेंडर निकाला जा चुका है। जो दो सप्ताह पूर्व फाइनल भी हो चुका है। पर अबतक तय नहीं हो सका था कि अस्पताल में कितनी जगहों व किन-किन जगहों पर कैमरे लगाये जाने हैं। इस संबंध में शुक्रवार को अधीक्षक व उपाधीक्षक ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर सीसीटीवी के लिए मैपिंग की। अंतत: कुल 65 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया। तीन वर्षों से लटकी थी योजना : ज्ञात हो कि एमजीएम अस्पताल प्रबंधन में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना करीब तीन साल से अधर में लटकी हुई थी। सितंबर में निरीक्षण के लिए आई तत्कालीन प्रधान सचिव निधि खरे और हाल ही में निरीक्षण के लिए आये स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने प्राथमिकता से अस्पताल व कॉलेज दोनों जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिये। इसके फलस्वरूप कैमरे लगाने की योजना को धरातल पर उतारा गया। हालांकि, पिछले वर्ष भी अस्पताल में करीब 150 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे के लिए टेंडर निकाला गया था, पर अपरिहार्य कारणों से टेंडर पूरा नहीं हो सका था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें