ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरआश्रित को नौकरी देने की मांग उठाएंगे एमजीएम के कर्मचारी

आश्रित को नौकरी देने की मांग उठाएंगे एमजीएम के कर्मचारी

एमजीएम अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी जल्द ही आश्रित को नौकरी देने की मांग का मुद्दा स्वास्थ्य विभाग के समक्ष उठाएंगे। यह निर्णय गुरुवार को एमजीएम अस्पताल परिसर में आयोजित झारखंड चिकित्सा...

आश्रित को नौकरी देने की मांग उठाएंगे एमजीएम के कर्मचारी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 10 Jan 2020 12:25 AM
ऐप पर पढ़ें

एमजीएम अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी जल्द ही आश्रित को नौकरी देने की मांग का मुद्दा स्वास्थ्य विभाग के समक्ष उठाएंगे। यह निर्णय गुरुवार को एमजीएम अस्पताल परिसर में आयोजित झारखंड चिकित्सा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ एमजीएम शाखा की बैठक के दौरान लिया गया। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष जॉनी मुखी ने की।इससे पूर्व बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को लेकर विचार किया गया। जॉनी मुखी ने बताया कि सरकार द्वारा आउटसोर्स के पद समाप्त किये जाने से व्यवस्था चरमरा गई है। आउटसोर्स कर्मचारियों के न होने से प्रत्येक स्थायी कर्मचारी को चार लोगों के बराबर काम करना पड़ रहा है। संसाधनों का भी घोर अभाव है। जिसके कारण आए दिन कर्मचारियों और तीमारदारों के बीच विवाद होता रहता है। बैठक में शंभू मुखी, एलिस कंडुलना, विजय आनंद सुंडी, अशोक बंकिरा, शंकर मुखी, लाल बाबू सहित अन्य कई कर्मचारी भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें