ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरएमजीएम के डॉक्टर ने महंगी दवा लिखी, कम कीमत वाली लाया तो किया इस्तेमाल से मना

एमजीएम के डॉक्टर ने महंगी दवा लिखी, कम कीमत वाली लाया तो किया इस्तेमाल से मना

एमजीएम अस्पताल में ऑपरेशन के लिए आए एक मरीज को चिकित्सक ने बाहर की दवा लिखी। जब उसी कॉम्बिनेशन की कम कीमत वाली दवा लेकर मरीज उनके पास गया तो उसके इस्तेमाल से चिकित्सक ने मना कर दिया। वह इंजेक्शन था,...

एमजीएम के डॉक्टर ने महंगी दवा लिखी, कम कीमत वाली लाया तो किया इस्तेमाल से मना
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 10 Mar 2019 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

एमजीएम अस्पताल में ऑपरेशन के लिए आए एक मरीज को चिकित्सक ने बाहर की दवा लिखी। जब उसी कॉम्बिनेशन की कम कीमत वाली दवा लेकर मरीज उनके पास गया तो उसके इस्तेमाल से चिकित्सक ने मना कर दिया। वह इंजेक्शन था, जिसकी समान कॉम्बिनेशन वाली दवा का मूल्य 55 रुपये था, जबकि जो चिकित्सक ने लिखकर दिया था, उसकी कीमत ढाई सौ रुपये थी। मरीज का नाम गणेश मोहंती है, जो जीएस बड़ाइक के अधीन इलाजरत है। वह टेम्पो चलाता है। उसके कमर के नीचे की हड्डी का ऑपरेशन करना था। उसे चिकित्सक ने बाहर से दवा लाने को लिखा। उसकी पत्नी दवा के लिए इधर-उधर भटक रही थी तो एक व्यक्ति ने अक्सर एमजीएम में मरीजों को दवा उपलब्ध कराने वाले विनित सहाय नामक समाजसेवी का नंबर दिया। उन्होंने दवा की पर्ची मंगाई और दवा खरीदकर मरीज तक पहुंचा दी। उसी में एक दवा समान केमिकल कॉम्बिनेशन की कम कीमत वाली थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें