रेलवे में डॉक्टर की कमी से में बंद हो गया टाटानगर और आदित्यपुर का डिस्पेंसरी रेलवे डिस्पेंसरी: मेंस कांग्रेस
जमशेदपुर में मेंस कांग्रेस ने रेलवे चिकित्सा व्यवस्था में सुधार की मांग की। टाटानगर रेलवे के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिले शशि मिश्रा ने डिस्पेंसरी बंद होने और डॉक्टरों की कमी की समस्या उठाई।...
जमशेदपुर। रेलवे की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर मेंस कांग्रेस शनिवार को टाटानगर रेलवे के नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिला। शशि मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को बताया कि टाटानगर लोको कॉलोनी व आदित्यपुर डिस्पेंसरी बंद हो गया। सीनी के डिस्पेंसरी में डॉक्टर नहीं है और बादामपहाड़ मार्ग के रेल कर्मचारियों को इलाज कराने के लिए 100 किलोमीटर टाटानगर आना पड़ता है। मेंस कांग्रेस ने बादामपहाड़ मार्ग में हेल्थ यूनिट खोलने और सीनी में स्थाई रूप से डॉक्टर नियुक्ति की मांग पर ज्ञापन भी सौंपा। वहीं, रेलकर्मियों के रेफरल सुविधा को सरल बनाने की मांग की है ताकि गंभीर रोग के कर्मचारियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल सके। शशि मिश्रा ने सीएमएस से टाटानगर रेलवे सब डिवीज़न हॉस्पिटल के विकास में मेंस कांग्रेस हर संभव सहायता के लिए तैयार है लेकिन कर्मचारियों के चिकित्सा सुविधा से समझौता नहीं करेंगे। सीएमएस से घनश्याम चौधरी,अनिल चौधरी,शैलेश त्रिपाठी पीके सिंह,बरुन चक्रबर्ती बुद्धेश्वर मुखी व अन्य मिले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।