ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरगोलमुरी के नौशाद के शव का मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम

गोलमुरी के नौशाद के शव का मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम

गोलमुरी में शुक्रवार को जिस नौशाद के शव को लेकर 4 घंटे तक रोड जाम किया गया था, उसका पोस्टमार्टम शनिवार को मेडिकल बोर्ड ने किया। बोर्ड रिपोर्ट पुलिस को सौपेंगा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को...

गोलमुरी के नौशाद के शव का मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 23 Aug 2020 04:44 PM
ऐप पर पढ़ें

गोलमुरी में शुक्रवार को जिस नौशाद के शव को लेकर 4 घंटे तक रोड जाम किया गया था, उसका पोस्टमार्टम शनिवार को मेडिकल बोर्ड ने किया। बोर्ड रिपोर्ट पुलिस को सौपेगा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। शव को शनिवार रात साकची कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है, जिसे पुलिस अदालत में सौंपेगी। परिवारवालों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वे लोग निर्णय लेंगे। पोस्टमार्टम से पहले नौशाद के शव की कोरोना जांच कराई गई। जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। इधर, मजिस्ट्रेट मनमोहन प्रसाद की नियुक्ति के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया तीन डॉक्टरों की उपस्थिति में की गई। अब संयुक्त मंतव्य के बाद चिकित्सक रिपोर्ट देंगे। दूसरी ओर, पुलिस ने रोड जाम में एफआईआर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एफआईआर कर उनलोगों पर कार्रवाई की जा रही है, जिन्होंने रोड जाम किया था। इसमें पुलिस ने 50 लोगों की पहचान की है और उसके आधार पर नामजद एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने जांच में पाया है कि नौशाद के खिलाफ टेल्को थाने में डकैती का मामला दर्ज है, उसे जेल जाना पड़ा था। सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि वे लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। जो भी बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 11 अगस्त को बर्मामाइंस पुलिस ने वाहन से सामान चुराने वाले गिरोह को पकड़ा। गिरोह ने गोलमुरी बस्ती में रहने वाले नौशाद का नाम बताया। नौशाद को घर से बर्मामाइंस पुलिस पकड़कर थाना ले गई। थाना में उसकी तबीयत खराब हुई, उसे उच्च रक्तचाप था। उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया व परिजनों को सूचना दी गई। परिजन आए और नौशाद को टीएमएच ले गए। टीएमएच में बताया गया कि उसे पैरालाइसिस अटैक आया है। बाद में रिम्स रांची ले जाते समय मौत हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें