ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसमाज के खिलाफ टिप्पणी पर मारवाड़ियों ने दुलाल के खिलाफ किया प्रदर्शन

समाज के खिलाफ टिप्पणी पर मारवाड़ियों ने दुलाल के खिलाफ किया प्रदर्शन

संपूर्ण मारवाड़़ी समाज ने पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां द्वारा कथित अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ शनिवार को डीसी ऑफिस में प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने उपायुक्त से दुलाल भुइयां के खिलाफ संज्ञान लेते...

समाज के खिलाफ टिप्पणी पर मारवाड़ियों ने दुलाल के खिलाफ किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 29 Dec 2019 07:35 PM
ऐप पर पढ़ें

संपूर्ण मारवाड़़ी समाज ने पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां द्वारा कथित अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ शनिवार को डीसी ऑफिस में प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने उपायुक्त से दुलाल भुइयां के खिलाफ संज्ञान लेते हुए न्यायसम्मत कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर समाज के नेता मोहन लाल अग्रवाल ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को मानगो के गांधी मैदान में आयोजित सभा के दौरान मंत्री दुलाल भुइयां ने मारवाड़ी समाज के बारे में जो कुछ कहा, वह आपत्तिजनक और अपमानजनक है। किसी अन्य की तुलना में मारवाड़ी समाज के लोग अधिक जीएसटी और आयकर देते हैं। इस समाज का हर वर्ग अपनी ओर से कुछ न कुछ सेवा कार्य करता है। इसके बावजूद इस तरह की टिप्पणी अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि दुलाल भुइयां के ऊपर आय से अधिक संपत्ति के 60 से अधिक मामले दर्ज हैं और इसके लिए उन्हें जेल भेजा गया, तो मारवाड़ी समाज कहां से दोषी है। मोहनलाल अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी मारवाड़ी समाज के बारे में इसी प्रकार की अपमानजनक बयानबाजी की थी। आज इसका खामियाजा रघुवर दास भुगत रहे हैं। प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने वालों में मुरलीधर केडिया, आलोक चौधरी अन्य शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें