ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरमारवाड़ी समाज का दो परिसर देने की पेशकश

मारवाड़ी समाज का दो परिसर देने की पेशकश

कोविड-19 से प्रभावित मरीजों के क्वॉरंटाइन के लिए मारवाड़ी समाज ने जुगसलाई स्थित श्री राजस्थान शिव मंदिर एवं माहेश्वरी मंडल ने अपने परिसर प्रशासन को सौंपने की पेशकश की...

मारवाड़ी समाज का दो परिसर देने की पेशकश
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 29 Mar 2020 08:34 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 से प्रभावित मरीजों के क्वॉरंटाइन के लिए मारवाड़ी समाज ने जुगसलाई स्थित श्री राजस्थान शिव मंदिर एवं माहेश्वरी मंडल ने अपने परिसर प्रशासन को सौंपने की पेशकश की है। इस पुनीत कार्य के लिए जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव और दंडाधिकारी सविता टोपनो ने शनिवार को दोनों परिसरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मंदिर के अध्यक्ष और झारखंड-बिहार महेश्वरी समाज के प्रांतीय अध्यक्ष छीतरमल धूत, मंदिर के उपाध्यक्ष कमल किशोर अग्रवाल, महासचिव अरुण कुमार अग्रवाल, सचिव राजेश कुमार रिगंसिया, माहेश्वरी मंडल के अध्यक्ष जुगल माहेश्वरी, सचिव किशोर तापड़िया, भाजपा नेता अनिल मोदी, प्रकाश शर्मा, हन्नू जैन और समाजसेवी सुवेद खान सहित कई लोग मौजूद थे।इस अवसर पर दोनों कमेटियों के पदाधिकारियों ने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि मारवाड़ी समाज हमेशा से मानवता की सेवा में तत्पर रहा है और आगे भी इसी प्रकार अपनी भूमिका निभाता रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें