ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटेल्को में कई मामलों के आरोपी मोनी दास की दुकान में हत्या

टेल्को में कई मामलों के आरोपी मोनी दास की दुकान में हत्या

टेल्को थाना अंतर्गत मनीफीट में गुरुवार दिनदहाड़े मोनी दास (35) की उसकी दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस पर बीरे सहित कई हत्याओं का आरोप था। हमलावर दो थे, जो बाइक पर सवार होकर आए थे। गोली मारने...

टेल्को थाना अंतर्गत मनीफीट में गुरुवार दिनदहाड़े मोनी दास (35) की उसकी दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस पर बीरे सहित कई हत्याओं का आरोप था। हमलावर दो थे, जो बाइक पर सवार होकर आए थे। गोली मारने...
1/ 2टेल्को थाना अंतर्गत मनीफीट में गुरुवार दिनदहाड़े मोनी दास (35) की उसकी दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस पर बीरे सहित कई हत्याओं का आरोप था। हमलावर दो थे, जो बाइक पर सवार होकर आए थे। गोली मारने...
टेल्को थाना अंतर्गत मनीफीट में गुरुवार दिनदहाड़े मोनी दास (35) की उसकी दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस पर बीरे सहित कई हत्याओं का आरोप था। हमलावर दो थे, जो बाइक पर सवार होकर आए थे। गोली मारने...
2/ 2टेल्को थाना अंतर्गत मनीफीट में गुरुवार दिनदहाड़े मोनी दास (35) की उसकी दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस पर बीरे सहित कई हत्याओं का आरोप था। हमलावर दो थे, जो बाइक पर सवार होकर आए थे। गोली मारने...
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 31 Jul 2020 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

टेल्को थाना अंतर्गत मनीफीट में गुरुवार दिनदहाड़े मोनी दास (35) की उसकी दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस पर बीरे सहित कई हत्याओं का आरोप था। हमलावर दो थे, जो बाइक पर सवार होकर आए थे। गोली मारने के बाद वे नामदा बस्ती की तरफ फरार हो गए।मोनी दास के भाई की मनीफीट मेन रोड महानंद बस्ती में किशोर सेनेटरी नामक दुकान है। दुकान में उनका भाई किशोर दास ही बैठता है। गुरुवार दोपहर दुकान में मोनी आया और किशोर से कहा कि वह घर से खाना खाकर आ जाए। किशोर ने मोनी से कहा कि उसकी दुश्मनी कई लोगों से है, इसलिए वहां अकेले न रहे। वह दुकान बंद कर देता है और दोनों भाई घर चल कर खाना खाकर आते हैं, लेकिन मोनी ने किशोर की बात नहीं मानी और उसे घर भेज दिया। जब मोनी दास अकेले दुकान में बैठा हुआ था तो बाइक से दो युवक आए। उनमें से एक उतरकर दुकान के पास आकर मोनी से स्टैंसिल मांगा, जिसकी कीमत मोनी को नहीं मालूम थी। उसने किशोर से फोन कर उसका मूल्य पूछा और जैसे ही उस व्यक्ति को स्टैंसिल निकाल कर दिया कि पीछे बाइक से उतर कर आये दूसरे युवक ने मोनी पर फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद मोनी काउंटर से निकलकर दुकान के ठीक बगल स्थित गली की तरफ भागा, जहां हमलावरों ने पीछा कर उसे तीन गोलियां मारीं। गोली मारने के बाद में दौड़ते हुए बाइक के पास आए और नामदा बस्ती की तरफ फरार हो गए। इधर, किशोर के पड़ोसी दुकानदार शुभम ने फोन कर भाई को गोली मारने की सूचना किशोर को दी। वह दौड़ता हुआ आया और मोनी को उठाकर एमजीएम अस्पताल ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, डीएसपी आलोक रंजन, डीएसपी ट्रैफिक शिवेंद्र सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और मामले की तफ्तीश की। पुलिस ने पड़ोस के एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे एक दिन पहले बालू गिराने को लेकर झगड़ा हुआ था। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मौके से 3 खोखा बरामद किया है। इसके अलावा रक्त के नमूने और घटनास्थल में मिले कुछ सामान को भी जब्त किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें