मारपीट के आरोपी को छुड़ाने के लिए थाने में हंगामा, कंप्यूटर तोड़ा
गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी के निवासी मनजीत सिंह ने शुक्रवार शाम पुलिस स्टेशन में हंगामा किया। उसने एक आरोपी को छोड़ने के लिए दबाव बनाया और थाने के कंप्यूटर को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गया। पुलिस ने उसके...

गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी मनजीत सिंह ने शुक्रवार शाम मारपीट के आरोपी को छुड़ाने के लिए सीतारामडेरा थाने में करीब दो घंटे तक हंगामा किया। इसके बाद कंप्यूटर क्षतिग्रस्त कर फरार हो गया। इससे थाना ड्यूटी दारोगा चांदनी कुमारी ने मनजीत सिंह के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति क्षतिग्रस्त करने का मामला दर्ज कराया है। कंप्यूटर समेत अन्य संसाधन टूटने से थाने में कई केस रिकॉर्ड के बर्बाद होने की आशंका है। इधर, थाने में हंगामा के बाद से फरार मनजीत सिंह की तलाश में गोलमुरी व अन्य क्षेत्रों में छापेमारी में जुटी है, ताकि उसे जेल भेज सके। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को मारपीट मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया था। शाम सवा 6 बजे मनजीत थाना आया। उसने गिरफ्तार एक आरोपी को छोड़ने का दबाव पुलिसकर्मियों पर बनाया। थाना ड्यूटी पुलिसकर्मियों ने नामजद केस दर्ज होने और मौके से पकड़े जाने की जानकारी देकर छोड़ने से इनकार कर दिया। इससे मनजीत शाम साढ़े 8 बजे तक थाने में पुलिसकर्मियों से बकझक और हंगामा करता रहा। बाद में पुलिसकर्मियों द्वारा चेतावनी देने पर मनजीत ने थाने के कंप्यूटर को टेबल से गिरा दिया। थाने से निकलकर पुलिसकर्मियों को फंसाने के लिए वह वीडियो बनाने लगा, लेकिन पुलिस को आते देख भाग गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट के तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है। मामले की जांच अन्य पुलिस पदाधिकारी को सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।