ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुर30 को बड़ाजुड़ी में मनेगा उज्ज्वला दिवस

30 को बड़ाजुड़ी में मनेगा उज्ज्वला दिवस

सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में आज बड़ाजुड़ी सांसद आदर्श ग्राम योजना के विषय में समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में गुरुवार को...

30 को बड़ाजुड़ी में मनेगा उज्ज्वला दिवस
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 17 May 2018 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में आज बड़ाजुड़ी सांसद आदर्श ग्राम योजना के विषय में समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में गुरुवार को हुई। बैठक में फुटबॉल मैदान के समतलीकरण कार्य को मनरेगा के माध्यम से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जेएसएलपीएस के माध्यम से सखी मंडलों को एक-एक स्कीम आवंटित करने के लिए कहा गया। बड़ाजुड़ी में हेल्थ सेंटर प्रारंभ करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। बड़ाजुड़ी में मॉडल स्कूल बनाने, सभी परिवारों का बैंक खाता खुलवाने, मुद्रा लोन देने तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ से बड़ाजुड़ी के सभी परिवारों को आच्छादित करने का आदेश संबंधित पदाधिकारियों को उपायुक्त द्वारा दिया गया।सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी को 6 गांव में अलग-अलग तिथियों को कैंप लगाकर पेंशन एवं राशन कार्ड का लाभ देने के लिए निर्देश दिया गया। एसओआर बिंदेश्वरी ततमा ने बताया कि अभी तक 424 परिवार को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया गया है। 30 मई को बड़ाजुड़ी में उज्ज्वला दिवस मनाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त अमित कुमार ने हुल दिवस पर 30 जून को बड़ाजुड़ी में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। बिजली की स्थिति के बारे में उपायुक्त ने कहा कि सभी घरों में बिजली का कनेक्शन मिल जाना चाहिए इसका आदेश कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया गया।बंद स्कूल भवनों में खोले जाएं आंगनबाड़ी व हेल्थ सेंटरउपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि जिले में जिन 393 स्कूलों का दूसरे में विलय किया गया है वहां स्वास्थ्य केंद्र या आंगनवाड़ी केन्द्र खोले जाएं ताकि उसका इस्तेमाल सही तरीके से हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें