ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरचैत्र छऊ महोत्सव के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

चैत्र छऊ महोत्सव के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

चैत्र छऊ महोत्सव को लेकर चांडिल डैम में 12 से 14 अप्रैल तक वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया है। इसको लेकर डैम में छह दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 12 अप्रैल को वाटर स्पोर्ट्स का उदघाटन...

चैत्र छऊ महोत्सव के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 11 Apr 2018 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

चैत्र छऊ महोत्सव को लेकर चांडिल डैम में 12 से 14 अप्रैल तक वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया है। इसको लेकर डैम में छह दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 12 अप्रैल को वाटर स्पोर्ट्स का उदघाटन किया जायेगा।

इधर, चांडिल डैम में नौका संचालन को लेकर एसडीओ भगीरथ प्रसाद ने चांडिल बांध मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति के साथ बैठक की। एसडीओ ने समिति के अध्यक्ष नारायण गोप एवं सचिव श्यामल मार्डी को नौका विहार स्थल में दर की सूची टांगने का निर्देश दिया। बैठक में नौका विहार को और बेहतर करने पर विचार-विर्मश किया। इस मौके पर नारायण गोप एवं श्यामल मार्डी ने एसडीओ से बरसात के पहले विस्थापितों के बकाया मुआवजा भुगतान एवं पुनर्वास की सुविधा देने की मांग की, ताकि बरसात में जलस्तर बढ़ने पर विस्थापितों को घर छोड़कर नहीं जाना पड़े।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें