ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरशॉर्ट फिल्म दिखाकर तंबाकू सेवन के खिलाफ किया जागरूक

शॉर्ट फिल्म दिखाकर तंबाकू सेवन के खिलाफ किया जागरूक

नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम (एनटीसीपी) की ओर से सोमवार को बिष्टूपुर वोल्टास बिल्डिंग स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन...

शॉर्ट फिल्म दिखाकर तंबाकू सेवन के खिलाफ किया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 11 Feb 2020 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम (एनटीसीपी) की ओर से सोमवार को बिष्टूपुर वोल्टास बिल्डिंग स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन कुमार द्वारा सभी प्रशिक्षक व कार्यालय कर्मचारियों को शॉर्ट फिल्म दिखाते हुए तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही, कोटपा एक्ट-2013 की विभिन्न धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान संस्थान की दीवारों पर तंबाकू निषेद्य के पोस्टर भी लगाए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें