टाटा स्टीलकर्मियों का एलटीसी जनवरी से लंबित
टाटा स्टीलकर्मियों का एलटीसी (लीव ट्रेवल कंसेशन) जनवरी 2020 से लंबित है। टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद प्रबंधन को एलटीसी समझौता के लिए पत्र भी लिख चुके हैं। लेकिन अबतक वार्ता लटकी हुई...

टाटा स्टीलकर्मियों का एलटीसी (लीव ट्रेवल कंसेशन) जनवरी 2020 से लंबित है। टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद प्रबंधन को एलटीसी समझौता के लिए पत्र भी लिख चुके हैं। लेकिन अबतक वार्ता लटकी हुई है।
टाटा स्टील में कर्मचारियों को दो वर्ष के एक खंड में एलटीसी मिलने का प्रावधान है। समझौते की अवधि पांच वर्ष थी, जो 31 दिसंबर 2019 को समाप्त हो गई और जनवरी 2020 से इसमें पुनरीक्षण होना है। वर्तमान में न्यूनतम 28500 और 30500 एलटीसी मिल रहा है। कर्मचारियों को उम्मीद थी कि एलटीसी पर समझौता होगा और अप्रैल से वे इसकी निकासी कर सकेंगे। लेकिन कोरोना ने आकर उनकी सोच पर पानी फेर दिया। यूनियन अध्यक्ष ने भी समय पर समझौते के लिए प्रबंधन को पत्र भी लिखा था। हालांकि यूनियन के एक खेमा का मानना है कि मामले को यूनियन चुनाव के करीब लाकर समझौता किया जाएगा, ताकि इसका फायदा चुनाव में मिल सके। इसलिए मार्च से पहले वार्ता शुरू करने में विलंब किया गया और बाद में कोरोना संकट ने इसपर विराम लगा दिया। अब यूनियन चुनाव भी नजदीक आ रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि एलटीसी पर जल्द वार्ता शुरू हो सकती है। कोरोना संकट से भी कंपनी उबर रही है। प्रोडक्शन, प्रोडक्टिविटी के साथ मुनाफा भी बढ़ रहा है। इसलिए प्रबंधन भी जल्द ही यूनियन को वार्ता के लिए बुलायेगा।
