लोयोला स्कूल के एज़ियोनेरे में चिन्मया विद्यालय बना चैंपियन
लोयोला स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव एज़ियोनेरे का आयोजन किया गया। इसमें 17 स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और 15 कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बॉलीवुड निर्देशक साजिद अली ने छात्रों...
लोयोला स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव एज़ियोनेरे का आयोजन किया गया। इसमें नवोदित प्रतिभाओं को साहित्य, कला और संस्कृति के माध्यम से अपनी रचनात्मकता दिखाने का अवसर प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आकर्षण बॉलीवुड फ़िल्म निर्देशक साजिद अली रहे। उन्होंने फ़ेस्ट में स्कूली छात्रों संग संवाद किया। लोयोला स्कूल के इस कार्यक्रम में लगभग 17 स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें नृत्य, गीत, डिजाइन, कला, साहित्य, मनोरंजन, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, उद्यमिता कौशल सहित विभिन्न 15 कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन कार्यक्रमों को टीम वर्क, आत्मविश्वास, कौशल और बुद्धि को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिहाज़ से डिज़ाइन किया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के पारंपरिक समारोह के साथ हुई, जिसके बाद लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडीस ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में लोयोला स्कूल में वर्ष 2003 बैच के पूर्व छात्र साजिद अली शामिल हुए। उन्होंने शास्त्रीय लोककथा पर आधारित एक कालजयी प्रेम कहानी पर आधारित फ़िल्म लैला मजनू का निर्देशन किया था। कार्यक्रम में फिल्म का एक विशेष फुटेज भी प्रस्तुत किया गया। अपने संबोधन में साजिद अली ने स्कूली छात्रों के लिए एक समग्र पाठ्यक्रम की वकालत की, जिसमें सफल और गुणी लोगों के कौशल और अनुभवों की मदद से छात्रों को सुसंस्कृत और विकसित व्यक्ति के रूप में तैयार किया जा सके। इस अवसर पर प्रिंसिपल और फादर पायस (पूर्व प्रिंसिपल) द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समापन समारोह की मुख्य अतिथि मिस यूनिवर्स झारखंड शताक्षी किरण थीं। विद्या भारती चिन्मया विद्यालय को आयोजन का ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया, जिसने अधिकांश ऑन और ऑफ-स्टेज इवेंट जीते। कार्मेल जूनियर कॉलेज को ओवरऑल रनर अप घोषित किया गया। लोयोला स्कूल की वाइस प्रिंसिपल जयंती शेषाद्री ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।