लोको पायलट ने तोड़ा सिग्नल, स्टेशन मास्टर सस्पेंड
जमशेदपुर। आदित्यपुर से टाटा स्टील की लाइन पर मालगाड़ी के लोको पायलट द्वारा सिग्नल पार करने की जांच शुरू हो...

जमशेदपुर। आदित्यपुर से टाटा स्टील की लाइन पर मालगाड़ी के लोको पायलट द्वारा सिग्नल पार करने की जांच शुरू हो गई। इसके साथ ही आदित्यपुर के एक स्टेशन मास्टर को चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय से सेफ्टी ऑफिसर के आदेश पर परिचालन अधिकारियों ने सस्पेंड कर दिया क्योंकि उसने मालगाड़ी के सिग्नल तोड़ने की सूचना मुख्यालय को नहीं दी थी। इधर सिग्नल तोड़ने के मामले में सुपरवाइजर की टीम रिले रूम के डाटा लांगर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि मालगाड़ी के लोको पायलट द्वारा सिग्नल पार करने का कारण स्पष्ट हो सके। रेल सूत्रों के अनुसार पहले मामले को स्टेशन स्टेशन पर दबाने का प्रयास किया गया था लेकिन मुख्यालय ने गुप्त सूचना पर जांच का आदेश दिया है। इससे रेलकर्मियों में हड़कंप मचा है।
