ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरलॉकडाउन : पुलिस को देख तालाब में कूदे दो युवक, एक की मौत

लॉकडाउन : पुलिस को देख तालाब में कूदे दो युवक, एक की मौत

टेल्को थाना अंतर्गत सीटू तालाब के पास आपस में बात कर रहे दो युवक बिरसानगर जोन नंबर 5 निवासी विक्की महतो (27) और आशिक हुसैन पुलिस की गश्ती दल को देख तालाब में कूद गये। आसिफ तो बच गया पर विक्की की...

टेल्को थाना अंतर्गत सीटू तालाब के पास आपस में बात कर रहे दो युवक बिरसानगर जोन नंबर 5 निवासी विक्की महतो (27) और आशिक हुसैन पुलिस की गश्ती दल को देख तालाब में कूद गये। आसिफ तो बच गया पर विक्की की...
1/ 3टेल्को थाना अंतर्गत सीटू तालाब के पास आपस में बात कर रहे दो युवक बिरसानगर जोन नंबर 5 निवासी विक्की महतो (27) और आशिक हुसैन पुलिस की गश्ती दल को देख तालाब में कूद गये। आसिफ तो बच गया पर विक्की की...
टेल्को थाना अंतर्गत सीटू तालाब के पास आपस में बात कर रहे दो युवक बिरसानगर जोन नंबर 5 निवासी विक्की महतो (27) और आशिक हुसैन पुलिस की गश्ती दल को देख तालाब में कूद गये। आसिफ तो बच गया पर विक्की की...
2/ 3टेल्को थाना अंतर्गत सीटू तालाब के पास आपस में बात कर रहे दो युवक बिरसानगर जोन नंबर 5 निवासी विक्की महतो (27) और आशिक हुसैन पुलिस की गश्ती दल को देख तालाब में कूद गये। आसिफ तो बच गया पर विक्की की...
टेल्को थाना अंतर्गत सीटू तालाब के पास आपस में बात कर रहे दो युवक बिरसानगर जोन नंबर 5 निवासी विक्की महतो (27) और आशिक हुसैन पुलिस की गश्ती दल को देख तालाब में कूद गये। आसिफ तो बच गया पर विक्की की...
3/ 3टेल्को थाना अंतर्गत सीटू तालाब के पास आपस में बात कर रहे दो युवक बिरसानगर जोन नंबर 5 निवासी विक्की महतो (27) और आशिक हुसैन पुलिस की गश्ती दल को देख तालाब में कूद गये। आसिफ तो बच गया पर विक्की की...
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 07 Apr 2020 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

टेल्को थाना अंतर्गत सीटू तालाब के पास आपस में बात कर रहे दो युवक बिरसानगर जोन नंबर 5 निवासी विक्की महतो (27) और आशिक हुसैन पुलिस की गश्ती दल को देख तालाब में कूद गये। आसिफ तो बच गया पर विक्की की डूबने से मौत हो गई। घटना सोमवार शाम 6 बजे के आसपास की है। घटना के बाद डूब रहे युवक को उसके दो दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हो सके। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के काफी संख्या में लोग तालाब के पास जमा हो गए और विरोध जताते हुए दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट, सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह, सीसीआर डीएसपी अरविंद सिंह, गोलमुरी और टेल्को थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचे और मोर्चा संभाला। बाद में टाटा मोटर्स के फायर ब्रिगेड की टीम (गोताखोरों) के साथ मिलकर पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला। मौके पर भारी संख्या में क्यूआरटी के जवानों को तैनात किया गया था।टेल्को थाना अंतर्गत सीटू तालाब की घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिरसानगर थाना प्रभारी सुशील कुमार कुशवाहा अपने क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान तालाब के पास युवकों को अड्डाबाजी करते देखकर वे उनके नजदीक पहुंचे। तालाब के पास बैठकर बिरसानगर जोन नंबर 5 निवासी विक्की महतो(27) और उसका साथी आशिक हुसैन आपस में बातचीत कर रहे थे। दोनों ने पुलिस को अपनी ओर बढ़ता देख डर कर तालाब में छलांग लगा दी। बाद में पुलिस के कहने पर इनमें से एक आशिक हुसैन किसी तरह तालाब के बाहर आ गया। वहीं, विक्की काफी प्रयासों के बाद भी बाहर नहीं आ सका। लोगों ने बताया कि विक्की को तैरना नहीं आता था जिस कारण वह तालाब में डूब गया।सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि मुआवजे की प्रक्रिया को पूरी की जाएगी। कानूनी रूप से प्रशासन इस बात का पूरा अनुपालन करेगा और भरोसा दिलाता है कि मृतक के परिवार को मुआवजे और अन्य कानूनी प्रक्रिया में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। बिरसानगर थाना प्रभारी पर लगे आरोपों की जांच कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें