ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरलाइन क्लोज किए जाएंगे 50 लापरवाह आईओ : डीआईजी

लाइन क्लोज किए जाएंगे 50 लापरवाह आईओ : डीआईजी

पुलिस की कार्यशैली को सुधारने के लिए कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने कमर...

लाइन क्लोज किए जाएंगे 50 लापरवाह आईओ : डीआईजी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 24 Jan 2021 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस की कार्यशैली को सुधारने के लिए कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने कमर कस ली है। जमशेदपुर शहर के सभी थानों के निरीक्षण के बाद डीआईजी ने पुलिस की कार्यशैली में कई खामियां पाई गई हैं। खास तौर से चार्जशीट दायर करने में विलंब के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे लगभग 50 मामलों के इंवेस्टिगेटिंग ऑफीसर्स (आईओ) की सूची तैयार हो रही है। उक्त सभी को विभागीय कार्रवाई के तहत कम से कम लाइन क्लोज या ट्रांसफर किया जाएगा। इससे पूर्व सभी से लिखित स्पष्टीकरण मांगा लाएगा। जवाब संतोषजनक न होने पर बड़ी विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। उक्त बातें डीआईजी राजीव रंजन ने शनिवार को विशेष बातचीत के क्रम में बताई्रं।

लेट चार्जशीट इंश्योरेंस क्लेम में होना पड़ता है परेशान : डीआईजी ने बताया कि अनुसंधान पूरा होने के बाद समय पर कोर्ट में चार्जशीट फाइल न होने से मामला बेवजह लंबित रहता है, जिससे वादी को नुकसान होता है और अपराधी को फायदा। खासकर चोरी के मामले में इंश्योरेंस क्लेम करने में चार्जशीट का समय पर कोर्ट में फाइल होना बेहद जरूरी है। क्योंकि क्लेम के दौरान इंश्योरेंस कंपनी की ओर से कोर्ट केस की कॉपी मांगी जाती है। ऐसे में अगर चार्जशीट समय पर फाइल नहीं होता तो पीड़ित को इंश्योरेंस क्लेम नहीं मिल पाता। ऐसे में आईओ की बड़ी लापरवाही मानी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें