ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटा स्टील के लाइम प्लांट ने कार्बन की खपत कम कर बचाए 21 करोड़

टाटा स्टील के लाइम प्लांट ने कार्बन की खपत कम कर बचाए 21 करोड़

टाटा स्टील के लाइम प्लांट ने कार्बन की खपत को कम कर गुणवत्तापूर्ण लाइम उत्पादन कर 21 करोड़ रुपये बचाए हैं। लाइम प्लांट की इस उपलब्धि को बुधवार को हुई जेडीसी की बैठक में प्रबंधन ने बताया। बुधवार को...

टाटा स्टील के लाइम प्लांट ने कार्बन की खपत कम कर बचाए 21 करोड़
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 14 Mar 2019 04:57 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा स्टील के लाइम प्लांट ने कार्बन की खपत को कम कर गुणवत्तापूर्ण लाइम उत्पादन कर 21 करोड़ रुपये बचाए हैं। लाइम प्लांट की इस उपलब्धि को बुधवार को हुई जेडीसी की बैठक में प्रबंधन ने बताया। बुधवार को पूर्वाह्न दस बजे लाइम प्लांट जेडीसी की बैठक हुई। बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। बैठक में प्रोडक्शन और प्रोडक्टिविटी पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता हेड अभिजीत बोस, जबकि संचालन वाइस चेयरमैन केके गोप ने किया। बैठक में प्रोडक्शन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भविष्य में कंपनी का विस्तारीकरण होना है। ऐसे में स्टील की मांग को देखते हुए प्लांट की उपलब्धता बढ़ानी होगी। वर्तमान प्लांट की उपलब्धता 84 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाकर 90 प्रतिशत करना होगा, तभी हम नए लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। प्लांट में लाइम उत्पादन में कार्बन की खपत कम की गई है। इसके कारण लाइम की गुणवत्ता पहले से और बेहतर हुई है। कार्बन की कम खपत होने की वजह से लाइम उत्पादन की लागत पर 21 करोड़ रुपये की बचत हुई। बैठक में सड़क सेफ्टी उल्लंघन के मामले को शून्य करने पर जोर दिया गया। करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में कई अन्य मुद्दे भी उठे। बैठक में कमेटी मेंबर प्रवीण धीरज खलको, राजेश कुमार समेत विभाग के कई हेड उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें