Legislator Saryu Rai Urges Meeting for Water Supply to Economically Weaker Sections in Jamshedpur गरीबों को कम दर पर पेयजल उपलब्ध कराएं उपायुक्त : सरयू, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsLegislator Saryu Rai Urges Meeting for Water Supply to Economically Weaker Sections in Jamshedpur

गरीबों को कम दर पर पेयजल उपलब्ध कराएं उपायुक्त : सरयू

विधायक सरयू राय ने उपायुक्त को पत्र लिखकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बैठक बुलाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की बस्तियों में टाटा स्टील यूआईएसएल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 26 Dec 2024 12:24 PM
share Share
Follow Us on
गरीबों को कम दर पर पेयजल उपलब्ध कराएं उपायुक्त : सरयू

विधायक सरयू राय ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बैठक बुलाई जाए, ताकि लोगों के कल्याण के लिए उचित निर्णय हो सके। बैठक में जेएनएसी के उपनगर आयुक्त, टाटा स्टील यूआईएसएल के महाप्रबंधक को भी शामिल किया जाए। उपायुक्त को लिखे पत्र में राय ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम की बस्तियों में टाटा स्टील यूआईएसएल को निःशुल्क जल संयोजन करना चाहिए। कदमा, सोनारी और बिष्टूपुर की बस्तियों में जलापूर्ति का कनेक्शन तो दिया गया है, लेकिन अधिकांश घर जल संयोजन से वंचित हैं। इसका कारण अधिक शुल्क है। बस्तियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग रहते हैं। इनके लिए संभव नहीं है कि वे 13,000 से 25,000 रुपये तक का शुल्क देकर कनेक्शन ले सकें। उन्होंने पत्र में कहा है कि टाटा लीज नवीकरण समझौता-2005 के विभिन्न प्रासंगिक प्रावधानों के अनुसार जमशेदपुर के सभी घरों में जलापूर्ति सहित अन्य सुविधाएं देनी है। जुस्को को अपने व्यय पर आधारभूत संरचना खड़ा करना है और उतना ही शुल्क उपभोक्ताओं से वसूलना है, जितना राज्य सरकार अपनी नगरपालिकाओं के लिए वसूलती है। गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को सरकार की ओर से निःशुल्क कनेक्शन दिए जाते हैं। सरयू राय ने लिखा कि जिस परिवार की वार्षिक आय 70,000 से कम है, उसे गरीब मानकर केन्द्र और राज्य सरकार योजनाओं का लाभ दे रही है। यही मानक जेएनएसी और टाटा स्टील यूआईएसएल को भी अपनाना चाहिए। आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्गों के घरों तक पेयजल उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त अपने स्तर पर जेएनएसी के उप नगर आयुक्त, टाटा स्टील यूआईएसएल के महाप्रबंधक की बैठक बुलायें, ताकि उपर्युक्त विषय में उचित निर्णय लेने का मार्ग प्रशस्त हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।