ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबिरसानगर से भागना विधायक की विकास विरोधी मानसिकता : राकेश

बिरसानगर से भागना विधायक की विकास विरोधी मानसिकता : राकेश

भाजपा जमशेदपुर महानगर के महामंत्री राकेश सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए गत गुरुवार को बिरसानगर में आयोजित सरकारी कार्यक्रम से वापस लौटने को उनकी विकास विरोधी मानसिकता का परिचय...

बिरसानगर से भागना विधायक की विकास विरोधी मानसिकता : राकेश
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 17 Oct 2020 08:23 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा जमशेदपुर महानगर के महामंत्री राकेश सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए गत गुरुवार को बिरसानगर में आयोजित सरकारी कार्यक्रम से वापस लौटने को उनकी विकास विरोधी मानसिकता का परिचय बताया है। राकेश सिंह ने कहा कि सरयू राय लोगों को भ्रमित कर भले चुनाव जीत गये हों, लेकिन क्षेत्र की जनता के दिलों में आज भी रघुवर दास ही बसते हैं। राकेश सिंह ने कहा कि बिरसानगर कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो के निर्देश पर ही कार्यकर्ता पहुंचे थे। कार्यक्रम स्थल पर लगाये गये भाजपा जिंदाबाद, रघुवर दास जिंदाबाद एवं विद्युत महतो जिंदाबाद के नारों से विधायक सरयू राय का विचलित होना स्वाभाविक है। क्षेत्र की एक-एक गली, रास्तों में रघुवर दास के विकास की गाथा गूंजती है। ऐसे में विधायक का उद्घाटन स्थल से भाग जाना 'खिसियाई बिल्ली खंभा नोंचे' की कहावत को चरितार्थ करता है। भाजपा एक सिद्धांतवादी पार्टी है और इसके कार्यकर्ता संघर्ष व त्याग के प्रतीक हैं। भाजपा को किसी के नसीहत की जरूरत नहीं है। वहीं राकेश सिंह ने पूछा कि अपने नौ माह के कार्यकाल में सरयू राय ने अपने क्षेत्र में कौन सा विकास कार्य किया, वे इसकी जानकारी दें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें