ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरएलइडी वाहन करेंगे मतदाता को जागरूक

एलइडी वाहन करेंगे मतदाता को जागरूक

लोकसभा चुनाव में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार से जिले में जनजागरूकता कार्यक्रम शुरू हो गया। खास तौर से ग्रामीण मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी के लिए दो एलईडी...

एलइडी वाहन करेंगे मतदाता को जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 15 Mar 2019 11:19 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार से जिले में जनजागरूकता कार्यक्रम शुरू हो गया। खास तौर से ग्रामीण मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी के लिए दो एलईडी स्क्रीन वाले प्रचार वाहनों को उपायुक्त अमित कुमार ने डीसी ऑफिस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत संचालित होगा। ये मतदाता जागरूकता रथ शहर के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को उनके मताधिकार के बारे में बताएगा ताकि वे 12 मई को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि आसन्न लोकसभा चुनाव में एक भी मतदाता मतदान से छूटने न पाए। डीसी ऑफिस में बना सेल्फी प्वाइंट, किया उद्घाटन : युवाओं में सेल्फी के प्रति बढ़ती दीवानगी को देखते हुए इस बार डीसी ऑफिस परिसर में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। उपायुक्त ने फीता काटकर और अपनी सेल्फी लेकर इस सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 360 डिग्री मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। खास तौर से जागरूकता रैली, कैंडल मार्च, मानव श्रंखला का निर्माण, पेंटिंग, रन फॉर इलेक्शन, नाटक आदि आयोजित किए जाएंगे। साथ ही गीत-संगीत के माध्यम से भी मतदाताओं को वोट गिराने के प्रति जागरूक किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें