ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरट्रेन के सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया लैपटॉप चोर

ट्रेन के सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया लैपटॉप चोर

भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के दिल्ली निवासी यात्री आरके जोसेफ का लैपटॉप चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को आरपीएफ एवं जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया...

ट्रेन के सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया लैपटॉप चोर
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 17 Sep 2018 01:53 AM
ऐप पर पढ़ें

भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के दिल्ली निवासी यात्री आरके जोसेफ का लैपटॉप चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को आरपीएफ एवं जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू से चोरी का लैपटॉप व मोबाइल भी जब्त हुआ है। टाटानगर के प्रभारी रेल एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोबाइल चोरी में गिरफ्तार पिंटू सोनी की निशानदेही पर लैपटॉप बरामद हुआ। वहीं, साहेब प्रसाद को आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने पकड़ा, जबकि राजा प्रसाद फरार है। उसकी तलाश में बागबेड़ा पुलिस की मदद से छापेमारी की जा रही है। इधर, टाटानगर के आरपीएफ इंस्पेक्टर एमके सिंह ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच से लैपटॉप चोरी का केस एक सितंबर को दर्ज हुआ है। ट्रेन के कोच में सीसीटीवी कैमरे थे। उसके फुटेज को खंगालने पर आरोपी पिंटू की शिनाख्त हो गई है। इससे चार सितंबर को आरक्षण केंद्र से मोबाइल चोरी में गिरफ्तार पिंटू सोनी को रिमांड पर लिया गया। जीआरपी प्रभारी एसएन झा के समक्ष पूछताछ करने से राजधानी एक्सप्रेस में चोरी के मामले का खुलासा हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें