ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसिदगोड़ा सूर्य मंदिर के पीछे मिली महिला विश्वविद्यालय को जमीन

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के पीछे मिली महिला विश्वविद्यालय को जमीन

प्रस्तावित महिला विश्वविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 17.79 एकड़ जमीन हस्तांतरित कर दी गई है। जिला प्रशासन के राजस्व शाखा की ओर से जमीन हस्तांतरण के कागजात उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के...

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के पीछे मिली महिला विश्वविद्यालय को जमीन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 24 Nov 2017 05:48 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रस्तावित महिला विश्वविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 17.79 एकड़ जमीन हस्तांतरित कर दी गई है। जिला प्रशासन के राजस्व शाखा की ओर से जमीन हस्तांतरण के कागजात उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के पास गुरुवार को भेज दिया गया। यह अनाबाद बिहार सरकार कोटि की जमीन है, जो सिदगोड़ा में सूर्य मंदिर के पीछे स्थित है। जमशेदपुर अक्षेस के वार्ड नंबर 16 में स्थित इस जमीन का खाता नंबर 24, जबकि प्लॉट नंबर 2621, अंश 2622, 2623 और 2625 है। जमीन सशर्त हस्तांतरित की गई है। इसमें कहा गया है कि जिस उद्देश्य के लिए जमीन ली गई है, यदि वह काम नहीं होता है तो जमीन स्वत: विभाग को वापस हो जाएगी। यह भी बताया गया कि कि यह जमीन किसी और के नाम लीज या अन्य तरीके से हस्तांतरित नहीं को सकती है। जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज को अपग्रेड कर ही महिला विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। लंबे समय से यह मामला लटका हुआ था। सरकार ने पहले ही घोषित कर रखा था कि महिला विश्वविद्यालय की स्थापना जमशेदपुर में की जाएगी। बाद में जमशेदपुर प्रखंड में आने वाले एनएच किनारे के मलियंता गांव में 20 एकड़ जमीन खोजी गई थी क्योंकि शिक्षा विभाग ने इतनी ही भूमि की मांग की थी। मगर बाद में प्रशासन ने मलियंता को इसके लिए आदर्श नहीं माना और सिदगोड़ा में जमीन लेने का सुझाव दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें