ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरभूमि अधिग्रहण बिल वापस हो, वरना सदन चलने नहीं देंगे : भगत.

भूमि अधिग्रहण बिल वापस हो, वरना सदन चलने नहीं देंगे : भगत.

लोहरदगा से कांग्रेस के विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल जब तक वापस नहीं लिया जाता, तबतक वह सोमवार से शुरू हो रहे सदन को चलने नहीं देंगे। यह बात उन्होंने रविवार दोपहर तिलक पुस्तकालय में...

भूमि अधिग्रहण बिल वापस हो, वरना सदन चलने नहीं देंगे : भगत.
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 16 Jul 2018 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

लोहरदगा से कांग्रेस के विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल जब तक वापस नहीं लिया जाता, तबतक वह सोमवार से शुरू हो रहे सदन को चलने नहीं देंगे। यह बात उन्होंने रविवार दोपहर तिलक पुस्तकालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार भी मौजूद थे।सुखदेव ने कहा कि सोमवार को विपक्ष सदन के बाहर महाधरना देगा। युवा कांग्रेस 18 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी। यदि भूमि अधिग्रहण बिल लाना ही है तो वर्ष 2013 में जिस बिल को यूपीए सरकार ने प्रस्तावित किया था, उसे लाना चाहिए। उसमें सामाजिक सरोकार के साथ ही सामाजिक हित की भी बात थी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मिशनरियों को सरकार निशाना बना रही है। पत्थलगड़ी आदिवासियों की परम्परा है। इसका विरोध नहीं होना चाहिए। लेकिन, कोई अगर इसकी आड़ में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां करता है, तो वह गलत है। डॉ. अजय ने कहा कि वह भी आईपीएस रहे हैं, लेकिन जिस तरह झारखंड के डीजीपी हैं वैसा आईपीएस उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। वर्तमान डीजीपी के पद को बीजेपी कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्थलगड़ी, मिशनरी में बच्चों का मामला, भुखमरी से मौत, एमजीएम अस्पताल में बच्चों की मौत इन सभी की सीबीआई जांच होनी चाहिए और उस जांच की मॉनिटरिंग न्यायाधीशों द्वारा की जानी चाहिए। संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय खां, प्रवक्ता जम्मी भास्कर, बबलू झा सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें