Kurmi Community Demands Tribal Status Disrupts Train Services in Jamshedpur सीनी में कुड़मी समाज ने किया लाइन जाम, मुंबई की ट्रेनों का परिचालन होगा बाधित, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsKurmi Community Demands Tribal Status Disrupts Train Services in Jamshedpur

सीनी में कुड़मी समाज ने किया लाइन जाम, मुंबई की ट्रेनों का परिचालन होगा बाधित

जमशेदपुर में कुड़मी जाति को आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर दर्जनों लोगों ने सीनी स्टेशन के पास लाइन जाम कर दिया। इससे चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ और पुलिस की तैयारी की पोल खुल गई। प्रशासनिक अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 20 Sep 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
सीनी में कुड़मी समाज ने किया लाइन जाम, मुंबई की ट्रेनों का परिचालन होगा बाधित

जमशेदपुर। कुड़मी जाति को आदिवासी का दर्जा देने की मांग पर शनिवार सुबह 7:20 बजे दर्जनों दर्जनों लोगों सीनी स्टेशन के पास लाइन जाम कर दिया। इससे चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के तैयारी की भी पोल खुल गई। हालांकि रेलवे और प्रशासनिक पदाधिकारी एसडीओ और एसडीपीओ लोगों को लाइन से हटने के लिए समझा रहे हैं। लेकिन 8:15 बजे तक हावड़ा मुंबई मार्ग पर ट्रेनों के परिचालन पर असर की सूचना नहीं है।लेकिन लोगों के लाइन से नहीं हटने पर मुंबई से आने वाली ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोकने की आशंका है। लाइन जाम को लेकर यात्रियों में भी दहशत का माहौल है।

इधर, टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क सुबह 6 बजे से शुरू है। टाटानगर से बक्सर एक्सप्रेस निर्धारित समय पर रवाना हुई जबकि कटिहार से ट्रेन टाटानगर आ चुकी है। टाटानगर से हावड़ा मार्ग पर भी सुबह ट्रेन गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।