ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरचुनाव में सबसे अधिक खर्च करने वाले कुणाल षाड़ंगी

चुनाव में सबसे अधिक खर्च करने वाले कुणाल षाड़ंगी

झारखंड विधानसभा चुनाव के खर्च में पूर्वी सिंहभूम में बहरागोड़ा के भाजपा प्रत्याशी कुणाल षाड़ंगी सबसे आगे हैं। उन्होंने चुनाव में 24 लाख 60 हजार 750 रुपये खर्च किए, जबकि सबसे कम खर्च करने वाली पोटका...

चुनाव में सबसे अधिक खर्च करने वाले कुणाल षाड़ंगी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 24 Jan 2020 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड विधानसभा चुनाव के खर्च में पूर्वी सिंहभूम में बहरागोड़ा के भाजपा प्रत्याशी कुणाल षाड़ंगी सबसे आगे हैं। उन्होंने चुनाव में 24 लाख 60 हजार 750 रुपये खर्च किए, जबकि सबसे कम खर्च करने वाली पोटका की बुलुरानी सिंह हैं। प्रत्याशियों को 22 जनवरी तक अंतिम खर्च के ब्योरे में सुधार करने की अंतिम तिथि तय की गई थी। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी रघुवर दास ने सबसे अधिक 16 लाख दो हजार 281 रुपये खर्च किए, जबकि इस सीट से चुनाव जीतने वाले निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने 15 लाख 59 हजार पांच सौ रुपये खर्च किए। झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह ने 15 लाख 96 हजार 847 रुपये और कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने 13 लाख 82 हजार 565 रुपये खर्च का ब्योरा दिया है। बहरागोड़ा से झामुमो प्रत्याशी समीर महंती ने 18 लाख 93 हजार 101 रुपये, झाविमो प्रत्याशी हरमोहन महतो ने चार लाख 64 हजार 60 रुपये, पोटका से झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार 12 लाख 71 हजार 327 रुपये, भाजपा प्रत्याशी मेनका सरदार ने 11 लाख 28 हजार 273 रुपये, आजसू प्रत्याशी बुलू रानी सिंह ने दो लाख 99 हजार 189 रुपये, झाविमो प्रत्याशी नरेश कुमार मुर्मू सात लाख 39 हजार 489 रुपये, घाटशिला से आजसू पार्टी प्रत्याशी प्रदीप कुमार बलमुचू ने 14 लाख 76 हजार रुपये, झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन ने 19 लाख 77 हजार 972 रुपये, भाजपा प्रत्याशी लखन चंद्र मार्डी ने 19 लाख 45 हजार 959 रुपये, झाविमो प्रत्याशी डॉ. सुनीता देवदूत सोरेन ने तीन लाख 45 हजार 327 रुपये खर्च किये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें