ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकेयू : यूजी में तीनों संकायों के साथ वोकेशनल में भी मांगा आवेदन

केयू : यूजी में तीनों संकायों के साथ वोकेशनल में भी मांगा आवेदन

कोल्हान विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में 50 प्रतिशत ही एडमिशन हो पाया है। छात्रों की कम संख्या विवि के चुनौती बन गई है। इसको देखते हुए एक बार फिर विवि ने यूजी में आवेदन मांगा है। जबकि,...

केयू : यूजी में तीनों संकायों के साथ वोकेशनल में भी मांगा आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 19 Oct 2020 08:42 PM
ऐप पर पढ़ें

कोल्हान विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में 50 प्रतिशत ही एडमिशन हो पाया है। छात्रों की कम संख्या विवि के चुनौती बन गई है। इसको देखते हुए एक बार फिर विवि ने यूजी में आवेदन मांगा है। जबकि, इसके पूर्व कहा जा रहा था केवल किसी खास विषयों में ही कॉलेजों की मांग पर ही चांसलर पोर्टल खोला जायेगा। बावजूद इसके यूजी के तीनों सकयों के साथ ही वोकेशनल कोर्सों में आवेदन मांगे गए हैं। विवि द्वारा पांचवीं बार पोर्टल नामांकन के लिए खोला गया है, जिसमें छात्र एक नवंबर तक नामांकन ले सकेंगे। विवि के ऐसे नौ कॉलेज हैं, जिनमें 50 से भी कम छात्रों ने ही नामांकन करवाया है। इसमें जमशेदपुर के भी दो कॉलेज शामिल हैं। विवि द्वारा सभी महाविद्यालयों से उन सभी विषयों की सूची मांगी गई है, जिनमें छात्रों का नामांकन कम है। वहीं अगर महाविद्यालय किसी खास विषय में छात्रों का एडमिशन लेना चाहे तो इसके लिए विश्वविद्यालय के अनुमति के बाद महाविद्यालय एडमिशन ले सकेगा। लेकिन, जिन विषयों में संख्या पूरी हो चुकी है, उनमें एडमिशन लेने की अनुमति नहीं होगी। इस वर्ष कोरोना के कारण माना जा रहा था कि छात्रों का नामांकन अच्छी संख्या में होगा। छात्रों के कम नामांकन लेने को लेकर विश्वविद्यालय इस पर समीक्षा करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें