ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकेयू : अंग्रेजी में ईवीएस का प्रश्नपत्र ,हंगामा

केयू : अंग्रेजी में ईवीएस का प्रश्नपत्र ,हंगामा

कोल्हान विश्वविद्यालय की स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा के दौरान बुधवार को परीक्षा विभाग की लापरवाही साफ नजर आई। सेमेस्टर के प्रश्नपत्र सिर्फ इंग्लिश में ही पूछे गए, जबकि प्रश्नपत्र इंग्लिश के साथ...

केयू :  अंग्रेजी में ईवीएस का प्रश्नपत्र ,हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 01 Nov 2018 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

कोल्हान विश्वविद्यालय की स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा के दौरान बुधवार को परीक्षा विभाग की लापरवाही साफ नजर आई। सेमेस्टर के प्रश्नपत्र सिर्फ इंग्लिश में ही पूछे गए, जबकि प्रश्नपत्र इंग्लिश के साथ हिंदी में भी देने का प्रावधान है। बुधवार को सिर्फ इंग्लिश में ही छपा हुआ प्रश्नपत्र छात्रों को मिला। इस कारण उन्हें परेशानी हुई। परीक्षा खत्म होने के बाद विभिन्न कॉलेजों में छात्रों ने प्रदर्शन किया तथा कुलपति के नाम ज्ञापन दिया। वर्कर्स कॉलेज में सेमेस्टर 2 की ईवीएस विषय की परीक्षा के दौरान इंग्लिश में प्रश्नपत्र होने से छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ी। आम छात्रों के साथ अभाविप व छात्रसंघ द्वारा परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रदर्शन किया गया। प्रश्न समझने में हुई दिक्कत : प्राचार्य के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें कहा गया कि प्रश्नपत्र इंग्लिश में होने के कारण छात्र परीक्षा ठीक से नहीं लिख पाए। छात्रों के भविष्य को देखते हुए सभी छात्रों को पास किया जाए एवं इस भारी गड़बड़ी में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाए। मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष सत्यनाथ प्रमाणिक, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सागर ओझा, अभिषेक ओझा, अमरीष झा, मनीष झा उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें