ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय जारी करेगा पांचवें सेमेस्टर का संशोधित रिजल्ट

कोल्हान विश्वविद्यालय जारी करेगा पांचवें सेमेस्टर का संशोधित रिजल्ट

कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा पिछले दिनों पांचवें सेमेस्टर में हजारों छात्रों को बिना इंटरनल और प्रैक्टिकल मार्क्स के प्रमोट कर रिजल्ट जारी कर दिया गया था, जिसका छात्रों ने विरोध किया। इसके बाद अब...

कोल्हान विश्वविद्यालय जारी करेगा पांचवें सेमेस्टर का संशोधित रिजल्ट
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 26 Jul 2020 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा पिछले दिनों पांचवें सेमेस्टर में हजारों छात्रों को बिना इंटरनल और प्रैक्टिकल मार्क्स के प्रमोट कर रिजल्ट जारी कर दिया गया था, जिसका छात्रों ने विरोध किया। इसके बाद अब केयू संशोधित रिजल्ट जारी करेगा। इसके लिए परीक्षा विभाग ने परीक्षा कार्य में संलग्न सभी प्राचार्यों, शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों को एक बार फिर से इंटरनल और प्रैक्टिकल के नंबर अपलोड करने का निर्देश दिया है। अधिसूचना के अनुसार मार्क्स अपलोड करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई, जबकि ह्यूमिनिटीज के लिए 29 व सोशल साइंस के लिए 30 जुलाई तिथि निर्धारित की गई है। साइंस के लिए आखिरी तिथि चार अगस्त है। इन निर्धारित तिथियों पर मार्क्स अपलोड नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें