Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरKolhan University to Recruit 282 Assistant Professors on Contract Basis

केयू में 282 संविदा शिक्षक होंगे बहाल, 20 से ऑनलाइन आवेदन

कोल्हान विश्वविद्यालय में 282 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए 20 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर है। 20 सितंबर को हार्ड कॉपी जमा करनी होगी। यह नियुक्ति संविदा पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 13 Aug 2024 12:31 PM
हमें फॉलो करें

कोल्हान विश्वविद्यालय में 282 आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यपाकों की नियुक्ति के लिए 20 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। अभ्यर्थी 9 सितंबर तक चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 20 सितंबर को अभ्यर्थियों को आवेदन की हार्ड कॉपी व प्रमाणपत्र की प्रति कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव के कार्यलाय में जमा करनी होगी। सोमवार को विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. राजेंद्र भारती ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। गौरतलब हो कि लंबे समय से कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षकों की घोर कमी से जूझ रहा था। स्थायी नियुक्ति नहीं होने के कारण शिक्षकों के स्वीकृत पदों के विरुद्ध करीब 70 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त थे। अस्थायी तौर पर शिक्षकों की कमी समाप्त करने के लिए नियुक्ति की जा रही है। यह नियुक्ति संविदा पर आधारित होंगी। आवेदन की स्क्रूटनी के बाद साक्षात्कार होगा। फिलहाल साक्षात्कार की तिथि जारी नहीं की गई है।

282 में 119 पद अनारक्षित :

आरक्षण रोस्टर के अनुरूप 282 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। इसमें 119 शिक्षकों के पद सामान्य कोटि के हैं। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 77 पद आरक्षित हैं। इसी तरह अनुसूचित जाति (एसटी) कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 29 पद आरक्षित हैं। बीसी-1 के लिए 14 व बीसी-2 के लिए 15 पद आरक्षित हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए 28 सीटें आरक्षित हैं।

स्थायी नियुक्ति होने पर हटाए जा सकेंगे शिक्षक

जेपीएससी की ओर से शिक्षकों के लिए स्वीकृत पदों के विरुद्ध स्थायी नियुक्ति होते ही संविदा पर नियुक्त इन आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों की सेवा समाप्त की जा सकेगी। अधिसूचना में इसका स्पष्ट उल्लेख किया गया है। चूंकि हर बार संविदा पर नियुक्ति के बाद शिक्षक स्थायी करने की मांग करते हैं, इसलिए इसे लेकर स्पष्ट गाइडलाइन जारी की गई है।

विषयवार नियुक्त होने वाले शिक्षकों की संख्या

अधिसूचना में विषयवार होने वाली नियुक्ति की संख्या जारी की गई है। इसके मुताबिक एंथ्रोपोलॉजी मे 3, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विस में 2, बीसीए में 4, बंगाली में 14, केमेस्ट्री में 34, कॉमर्स में 12, इकोनॉमिक्स में 19, इंग्लिश में 24, भूगोल में 4, जियोलॉजी में 10, हिंदी में 12, होम साइंस में 2, लॉ में 3, गणित में 24, ऑफिस मैंनेजमेंट और आईटी में 2, ओड़िया में 14, फ़िलोस्फी में 7, फिजिक्स 19, पॉलिटिकल साइंस में 11, साइकोलोजी में 5, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 3, संस्कृत में 5, संथाली में 2, सोशिओलोजी में 14, स्टेटिसटिक्स में 01, टीआरएल- संथाली, हो, कुरमाली में 2, उर्दू में 5 और जूलॉजी में 13 नीड बेस्ड सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति होनी है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें