ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकीताडीह गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार 14 से

कीताडीह गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार 14 से

कीताडीह गुरुद्वारा में श्री गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व पर 14 मार्च से धार्मिक समागम होगा। नानकशाही संवत के अनुसार सिखों के नववर्ष का आगमन गुरु की गोद में संगत...

कीताडीह गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार 14 से
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 10 Mar 2019 11:27 PM
ऐप पर पढ़ें

कीताडीह गुरुद्वारा में श्री गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व पर 14 मार्च से धार्मिक समागम होगा। नानकशाही संवत के अनुसार सिखों के नववर्ष का आगमन गुरु की गोद में संगत करेगी।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, धर्म प्रचार कमेटी और अकाली दल की ओर से दो दिवसीय कीर्तन दरबार में गुरमत विचार और गुरुवाणी से संगत निहाल होगी। गुरुद्वारा के प्रधान अर्जुन सिंह वालिया ने बताया कि पंजाब से पंथ प्रसिद्ध विद्वान संगत को गुरवाणी विचारों और गुरु घर से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। 14 मार्च को हुजूरी रागी भाई हर्षदीप सिंह, मनीफीट के भाई हरमीत सिंह, एसजीपीसी के प्रचारक भाई हरप्रीत सिंह, ढाढी जत्था भाई केवल सिंह कोमल तरनतारन वाले, भाई हरमिंदर सिंह गुरुवाणी गायन और गुरमत विचार रखेंगे। 15 मार्च को बीबी तवलीन कौर, मनप्रीत कौर, भाई रामप्रीत सिंह गुरुवाणी गायन, भाई हरप्रीत सिंह गुरमत विचार, ढाढी जत्था भाई केवल सिंह कोमल गुरु इतिहास बताएंगे। अकाली दल के जत्थेदार ज्ञानी जरनैल सिंह, प्रधान गुरदीप सिंह, रामकिशन सिंह, रवींद्र सिंह, रवींद्रपाल सिंह सक्रिय हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें