बिलासपुर जोन की ट्रेनों में लगेगा कवच
सुरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए हावड़ा-मुंबई मार्ग पर नागपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन कवच परियोजना के लिए चिह्नित हुआ है। इससे नागपुर, रायपुर, बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच कवच लगाने का काम जल्द शुरू होगा। रेलवे...
सुरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए हावड़ा-मुंबई मार्ग पर नागपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन कवच परियोजना के लिए चिह्नित हुआ है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से कचव लगाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड में गया है। इससे नागपुर, रायपुर, बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच कवच लगाने का काम जल्द शुरू होगा। अभी दक्षिण भारत मार्ग पर कई लाइन पर कवच लगाए गए हैं। कवच की सुविधा होने पर अगर चालक कहीं स्पीड कंट्रोल करने या ब्रेक लगाने में देर भी कर दे तो कवच की ब्रेक इंटरफेस यूनिट ट्रेन को कंट्रोल कर लेती है। रेलवे ने पत्र जारी कर कवच प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी है। इधर, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मानवीय भूल से होने वाले ट्रेन हादसों पर रोकथाम के लिए दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर कवच लागू करने पर जोर दिया। जानकारी के अनुसार, रेलवे तीन वर्ष में नौ हजार किमी लाइन एवं 10 हजार इंजन को कवच से लैश करने की तैयारी में है। इससे स्टेशनों का ड्रोन से सर्वे कराया जा रहा है, ताकि पहाड़ी क्षेत्र में भी कवच काम कर सके। तीन कंपनियों को इसका जिम्मा सौंपा गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।