ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसिलिकोसिस ने कांड्रा की महिला की ली जान

सिलिकोसिस ने कांड्रा की महिला की ली जान

जमशेदपुर के पास कांड्रा-चौका मार्ग से सटे एक पत्थर उद्योग में काम करने वाली कांड्रा की 45 वर्षीय महिला मीरा देवी की बुधवार को सिलिकोसिस से मौत हो गई। महिला के गंभीर रूप से बीमार होने के बाद उसका इलाज...

सिलिकोसिस ने कांड्रा की महिला की ली जान
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 03 Aug 2017 11:47 AM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर के पास कांड्रा-चौका मार्ग से सटे एक पत्थर उद्योग में काम करने वाली कांड्रा की 45 वर्षीय महिला मीरा देवी की बुधवार को सिलिकोसिस से मौत हो गई। महिला के गंभीर रूप से बीमार होने के बाद उसका इलाज जमशेदपुर के अस्पताल में लगभग 20 दिनों से चल रहा था। बताया जाता है कि महिला के बीमार होने पर इलाज के लिए जिला प्रशासन की ओर से 27 अप्रैल को एक लाख 37 हजार रुपये मुआवजा का भुगतान किया गया था। बुधवार को अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया। अक्युपेंशनल सेफ्टी एंड हेल्थ एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सचिव समित कुमार कार ने बताया कि पिछले 15 वर्षों में दो हजार से अधिक मजदूरों की मौत इस लाइलाज बीमारी से हो चुकी है। उन्होंने बताया कि गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में इस बीमारी से पीड़ित लोगों को बतौर मुआवजा चार लाख रुपये देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से ग्रसित होने पर फेफड़ा संक्रमित हो जाता है और धीरे-धीरे उनकी मौत हो जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें