नशा नहीं मिलने से कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार निवासी किशन पांडेय (30) की मौत हो गई। किशन पांडेय ब्राउन शुगर और शराब का आदी था। वह शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार निवासी दयाशंकर पांडेय का पोता था। शनिवार शाम उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को शक हुआ। बाहर से आवाज दी, जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़कर लोग अंदर गए। अंदर में बेड पर वह औंधे मुंह पड़ा हुआ था। तुरंत उठाकर उसे टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार किशन के परिवार वालों ने बताया कि वह नशे का आदी था और ब्राउन शुगर का सेवन करता था। लॉकडाउन के बाद से उसने नशा लेना बंद कर दिया था। इससे कि उसकी स्थिति ठीक नहीं थी। इससे पहले भी जब एक बार उसने नशा बंद किया था तो उसका हाथ-पैर अकड़ गये थे। इधर, शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम में भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।