ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकदमा : नदी में डूबे प्रकाश का शव बरामद

कदमा : नदी में डूबे प्रकाश का शव बरामद

कदमा थाना अंतर्गत न्यू रानीकुदर सेंटर के पास खरकई नदी में मछली पकड़ने के दौरान डूबे धातकीडीह हरिजन बस्ती निवासी प्रकाश महानंद (42) का शव बुधवार की दोपहर पुलिस ने बरामद किया। कदमा भाटिया पार्क के बगल...

कदमा : नदी में डूबे प्रकाश का शव बरामद
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 18 Jun 2020 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

कदमा थाना अंतर्गत न्यू रानीकुदर सेंटर के पास खरकई नदी में मछली पकड़ने के दौरान डूबे धातकीडीह हरिजन बस्ती निवासी प्रकाश महानंद (42) का शव बुधवार की दोपहर पुलिस ने बरामद किया। कदमा भाटिया पार्क के बगल में मेरिन ड्राइव के पास शव पानी में दिखा। स्थानीय कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने सोनारी निर्मल नगर बस्ती के देवाशीष धीवर समेत छह मछुआरों की टीम की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव मिलने की सूचना पर धातकीडीह हरिजन बस्ती एवं आसपास के काफी संख्या में लोग वहां जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी तारा देवी के बयान पर थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। मालूम हो कि न्यू रानीकुदर सेंटर के पास मंगलवार शाम बड़े नाले में पानी के तेज बहाव के कारण धतकीडीह हरिजन बस्ती निवासी प्रकाश महानंद बह कर नदी में चला गया था। प्रकाश अपने एक दोस्त मेडिकल बस्ती निवासी संजय करुआ के साथ खरकई नदी में मछली पकड़ने गया था। बारिश होने पर दोनों बड़े नाले की पाइप में जाकर छुप गए। इसी दौरान पानी के तेज बहाव में दोनों नदी में बह गए। संजय किसी तरह बाहर आ गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें