ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकंपनी की कैंटीन में खाद्य सामग्री का मूल्य बढ़ाने पर जुस्को यूनियन का विरोध

कंपनी की कैंटीन में खाद्य सामग्री का मूल्य बढ़ाने पर जुस्को यूनियन का विरोध

टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडयरी कंपनी जुस्को की टाउन डिवीजन कैंटीन में खाने से लेकर नाश्ते तक की दरों में 60 प्रतिशत तक की वृद्धि को लेकर मंगलवार को जुस्को श्रमिक यूनियन ने प्रबंधन के समक्ष आपत्ति...

कंपनी की कैंटीन में खाद्य सामग्री का मूल्य बढ़ाने पर जुस्को यूनियन का विरोध
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 24 Jul 2019 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडयरी कंपनी जुस्को की टाउन डिवीजन कैंटीन में खाने से लेकर नाश्ते तक की दरों में 60 प्रतिशत तक की वृद्धि को लेकर मंगलवार को जुस्को श्रमिक यूनियन ने प्रबंधन के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे कंपनी प्रबंधन व यूनियन के पदाधिकारियों व कैंटीन कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई। यह बैठक करीब 45 मिनट तक चली। बैठक में प्रबंधन की ओर से वरीय महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा तथा यूनियन की ओर से अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, महामंत्री वीडी गोपाल कृष्णा, कैंटीन कमेटी के सदस्य खेमलाल, रतनलाल, सूर्यप्रकाश व शैलेश कुमार शामिल हुए। बैठक में यूनियन ने बगैर सूचना के कैंटीन की सामग्री की दरों में हुई बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया। प्रबंधन की ओर से कहा गया कि टाटा स्टील की जीओआरसी के साथ ही टीडीआरसी कैंटीन की दरों में बढ़ोतरी की परंपरा रही है। इस बार भी यही किया गया है। यूनियन ने कहा कि अगर सारे निर्णय टाटा स्टील के यूनियन पदाधिकारियों की सहमति से किए जाएंगे तो फिर कंपनी कैंटीन कमेटी व जुस्को श्रमिक यूनियन की भूमिका को खत्म कर देना चाहिए। यूनियन ने दरों में हुई वृद्धि के अनुसार दोनों जगहों के खाने व नाश्ते के गुणवत्ता व आइटम का मुद्दा उठाया। कहा कि क्या दोनों जगह एक समान ही गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ दिये जा रहे हैं। यूनियन का पक्ष सुनने के बाद प्रबंधन ने कहा कि वह इस मामले में पूरी जानकारी प्राप्त कर प्रजेंटेशन देगा। इसके लिए जल्द ही यूनियन व कैंटीन कमेटी के सदस्यों की अगली बैठक बुलायी जायेगी। इसके बाद मामला वार्ता की अगली तिथि तक के लिए टल गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें