ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकर्मचारियों को डिप्लोमा का कोर्स कराएगी जुस्को

कर्मचारियों को डिप्लोमा का कोर्स कराएगी जुस्को

जुस्को के कर्मचारियों के चिरलंबित मांग गुरुवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता के बाद पूरा हो गई। यूनियन के साथ वार्ता के बाद प्रबंधन ने जुस्को के कर्मचारियों को तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स कराने के...

कर्मचारियों को डिप्लोमा का कोर्स कराएगी जुस्को
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 26 Apr 2019 02:13 AM
ऐप पर पढ़ें

जुस्को के कर्मचारियों के चिरलंबित मांग गुरुवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता के बाद पूरा हो गई। यूनियन के साथ वार्ता के बाद प्रबंधन ने जुस्को के कर्मचारियों को तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया। जारी नोटिस के तहत कंपनी मानगो स्थित अलकबीर पॉलिटेक्नीक कॉलेज से कर्मचारियों को फिलहाल मेकनिकल, इलेक्ट्रीकल तथा सिविल ट्रेड का कोर्स कराएगी। कोर्स करने के इच्छुक कर्मचारी 15 मई तक आवेदन कर सकेंगे। सात जून को मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज, बिष्टूपुर में लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा में दसवीं कक्षा के अंग्रेजी, साइंस तथा गणित के सेलेबस से ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में सफल कर्मचारियों का ही चयन कोर्स के लिए किया जाएगा। आवेदन करनेवाले कर्मचारियों की अधिकतम आयु एक अप्रैल 2019 को 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए यानि एक अप्रैल या इसके बाद 1974 के बाद जन्मे कर्मचारी ही आवेदन कर सकेंगे। चयनित कर्मचारियों का ट्यूशन फी जुस्को वहन करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें