ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसुरक्षा में उत्कृष्ट काम करने पर जुस्कोकर्मी होंगे सम्मानित

सुरक्षा में उत्कृष्ट काम करने पर जुस्कोकर्मी होंगे सम्मानित

जुस्को में सेफ्टी के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने पर कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में गुरुवार को कंपनी की एपेक्स सेफ्टी कौंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया। कौंसिल की बैठक में जुस्को...

सुरक्षा में उत्कृष्ट काम करने पर जुस्कोकर्मी होंगे सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 04 Jan 2019 10:56 PM
ऐप पर पढ़ें

जुस्को में सेफ्टी के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने पर कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में गुरुवार को कंपनी की एपेक्स सेफ्टी कौंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया। कौंसिल की बैठक में जुस्को श्रमिक यूनियन के महासचिव वीडी गोपालकृष्णा ने सुझाव दिया था कि सेफ गतिविधियों के लिए कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाना चाहिए। इस सुझाव पर प्रबंधन ने जवाब देते हुए कहा कि सेफ्टी रिवार्ड और सम्मान पॉलिसी तय कर ली गयी है। पुराने और नये पॉलिसी को समेकित कर इसे अंतिम रूप देने के लिए एचआर के पास भेज दिया गया है। इसके अलावा बैठक में यह बताया गया कि इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन के लिए ऑडिट प्लान तैयार कर लिया गया है। वर्ष 2019 में ऑडिट होगी। सड़क आवागमन को सुरक्षित बनाने के लिए दुर्घटना वाले क्षेत्र को चिह्नित कर सेफ जोन में विकसित करने का निर्णय लिया गया। सामान लदे वाहनों पर यात्रा करनेवाले ठेका मजदूरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही कार्यस्थलों पर शौचालयों को ए श्रेणी का बनाने के लिए प्रबंध निदेशक तरुण डागा ने निर्देश दिया। बैठक में जुस्को के प्रबंध निदेशक सह कौंसिल के चेयरमैन तरुण डागा, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष सह वाइस चेयरमैन रघुनाथ पांडेय के अलावा प्रबंधन की ओर से कैप्टन धनंजय मिश्रा, दीपक कामत, एपी सिंह, वीपी सिंह, संजीव कुमार झा, सपना जयसवाल, प्रणय सिन्हा आदि तथा यूनियन की ओर वीडी गोपालकृष्णा, सीडीएस कृष्णा, पीएन सिंह शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें